Posts

Showing posts from October, 2017

मारपीट में एक दर्जन घायल

Image
मेला  का नीलामी को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुआ इस मारपीट में एक दर्जन से ऊपर  लोग घायल बताये जा रहे है ! मामला जयनगर थाना क्षेत्र के क़्वाड गांव है ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल से दूरभाष पर  मिला जानकारी के अनुसार मेला के बाजार का नीलामी चल रहा था इसी दौरान दो पक्षों में मारपीट होने लगा एवं कई व्यक्ति घायल हो गए ! सभी घायलों को इलाज के लिए जयनगर पी एच सी लाया गया जहा एक बार फिर मामला बिगड़ गया और दोनों पक्ष एकबार फिर एक दूसरे से भीड़ गए और  दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथ्थर बरसाने लगे ! इस पथ्थरवाजी में काफी लोग घायल हो गए ! इस घटना में एक घायल का दावा है उसे गोली लगी है हालांकि अभी इस बात का मेडिकल पुष्टि नहीं हुआ है ! फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर आठ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है !

BUS ACCIDENT

Image

माँ बेटा का एक ही चिता पर शव देखकर ह्रदय बिचलित हो गया :काठमांडू बस दुर्घटना

Image
काठमांडू बस दुर्घटना में मरे मधुबनी के माँ बेटा का शव आज सुबह जैसे ही गांव पहुंचा वैसे ही लोगो का हुजूम मृतक को देखने के लिए उमर पड़ा ! हर किसी के चेहरे पर मायूसी था !हर किसी के जहन में उनकी यादें ताजा थी ! बस एक दिन पहले ही तो गए थे ये लोग ! इनका छोटा सा परिवार था दो बेटा एक बेटी और पति पत्नी ! सभी छठ मनाने के लिए राजनगर ,बरहारा अपने गांव आये हुए थे और छठ समाप्त होने पर वापस काम पर लौट रहे थे लेकिन इस परिवार के दो सदश्यों के लिए यह यात्रा अंतिम यात्रा बन गया !परिवार का मुखिया मनोज ठाकुर काठमांडू में कारपेंटर का काम करता है ! बच्चे सब भी वही पढ़ते थे ! लेकिन सब बिखर गए ! बेटी का क्रंदन बेटा का माँ को ढूंढना सबको ढाढ़स बंधाते खुद मनोज का आंशु नहीं रुक रहे है ! एक ही चिता पर माँ बेटा का शव ह्रदय को झकझोर कर रख दिया ! शव को उठता देखकर नन्ही सी बच्ची रोते हुए पिता के पास पहुंची पापा ये लोग माँ को कहाँ ले जा रहे है ! पर पिता के पास शिवा आंसुओ का कोई जवाव नहीं था ! हर तरफ आह और मातम ! हर किसी के मुँह से निकल रहा था हे भगवान ये तूने क्या किया ? बस में माँ और बड़ा बेटा एकसाथ बैठे हुए थे बाकी दो

काठमांडू जा रही बस नदी में डूबा मधुबनी के माँ बेटा समेत इकतीस का मौत

Image
नेपाल के राजधानी काठमांडू जा रही बस के त्रिसूला  नदी में गिरने से मधुबनी के  माँ बेटा समेत इकतीस लोगों का  मौत हो गया है ! मरने वालों में  ग्यारह बच्चा भी शामिल है जबकि इस घटना  सोलह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है !  मधुबनी के  मृतक का पहचान  राजनगर  थाना क्षेत्र के ममता ठाकुर एवं मनीष ठाकुर के रूप में किया गया है ! मृतक राजनगर थाना क्षेत्र के  बरहारा गांव के रहने वाले बताये जा रहे है  ! घटना में  इस परिवार का मुखिया मनोज ठाकुर घायल है जिनका इलाज नेपाल के स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है  ! बताया जा रहा है की मनोज ठाकुर पुरे परिवार के साथ काठमांडू घूमने जा रहे थे जहां  रास्ते में बस दुर्घटना हो गया ! हादसा  सुबह का बताया जा रहा है ! नेपाली मीडिया के अनुसार घटना  धादिंग जिला का है  ! फिलहाल  घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है !  

2009 बैच के दरोगा को बर्खास्त करने का पुलिस अधीक्षक ने किया अनुशंसा

Image
  2009 बैच के दरोगा जमील अख्तर के बर्खास्तगी का पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने अनुसंसा कर दिया है  ! जमील अख्तर पर खुटौना थाना प्रभारी रहते हुए एक तालाकशुदा महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था ! साथ ही  महिला ने जमील अख्तर के द्धारा  विवाह करने के बाद मारपीट एवं जान से मारने का प्रयास करने का  आरोप लगाया था ! महिला ने आरोप लगाया था  की उसे बाद में पता चला की वह पहले से शादीशुदा है ! मामले में काफी हंगामा हुआ और  जिसके बाद मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए जमील अख्तर को निलंबित कर दिया ! और  मामले को बढ़ता हुआ देख कर जमील अख्तर ने महिला से सुलह कर लिया लेकिन इस हंगामा के बाद डी आई जी दरभंगा ने अनुशासन हीनता को देखते हुए जमील अख्तर का तबादला पूर्णिया कर दिया ! लेकिन एक बार फिर पूर्णिया में दोनों के बी च विवाद हो गया और महिला ने पुन्ह थाना में आबेदन दिया जिसके बाद सब इन्स्पेक्टर जमील अख्तर पूर्णिया से  फरार हो गया ! पिछले कई महीनों से जमील अख्तर पूर्णिया से फरार चल रहा है ! इस बी च  जमील अख्तर के विरुद्ध  विभागीय कारवाई  करते हुए  मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरन

थाना प्रभारी ने नहीं किया मामला दर्ज तो महिला ने किया हंगामा ,एसपी ने दिए सदर डीएसपी को जांच का आदेश

Image
अपने पति पर शारिरीक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक महिला ने आज मधुबनी में जमकर हंगामा मचाया । महिला का विवाह राजा नामक टीसी से हुआ था जिसने बाद मे उसे शारिरीक रुप से प्रताड़ित करना शुरु कर दिया ।  जिसके बाद पीड़िता ने इस बाबत हाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया । और राजा कुमार को जेल की हवा खानी पड़ी । बाद में सुलहनामा किया गया । जिसके बाद उसका पति दो दिन पूर्व ही मधुबनी लेकर पहुंचा और उसने फिर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है । इस बाबत महिला फिर नगर थाने में आवेदन देने पहुंची लेकिन पुलिसवालों ने उसकी एक न सुनी और उल्टे पुलिस वालो ने उसे थाने से भगा दिया । जिसके बाद महिला को मधुबनी एसपी आवास की ओर भागता देख  पुलिसवालों ने उसका पीछा किया और बीच सड़क पर जबरन उठाकर उसे थाने ले आए ।  मधुबनी एसपी दीपक वरनवाल ने बताया की इस युवती के साथ राजा नामक सिपाही का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था ! युवक का ट्रेनिंग के दौरान भी दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद उसे ट्रेनिंग से निकाल दिया गया था । इसी विवाद में वह जेल भी जा चुका है । ये सभी इसी तरह बराबर हंगामा मचाते रहते है । उन्होने बताया कि

कुचलकर महिला एवं बच्चा का मौत :फुलपरास

Image
ह्त्या या दुर्घटना हालांकि पुलिस के अनुसार रफ़्तार के कहर ने दो लोगों का जिंदगी ले लिया है ! मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के गाड़ा टोल का है ! बताया जा रहा है की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पच्चीस वर्षीय महिला एवं चार वर्षीय बच्चा का मौत हो गया है और दोनों शव को बुरी तरह से कुचल दिया गया है ! बच्चे के सर को पूरी तरह कुचल दिया गया है जबकि महिला के पुरे सरीर को कुचलते हुए वाहन गुजर गया है ! हालांकि पुलिस का कहना है की यह एक्सीडेंट है और अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों का मौत हो गया है ! जबकि सबसे बड़ा सवाल है चार बजे सुबह में एक अज्ञात महिला और चार साल का बच्चा सुनसान NH 57 पर क्या कर रही थी ! और आखिर शव को देखने से ऐसा क्यों प्रतीत हो रहा है जैसे दोनों का ह्त्या कर शव का पहचान को छुपाने का प्रयत्न किया गया है ! घटना चार बजे सुबह की बतायी जा रही है और अपने ढीले ढाले स्वभाव के थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर जाने का भी जहमत नहीं उठाया और इसी कारण से उनके शिथिलता को देखते हुए मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने थाना प्रभारी पर कारवाई का अनुसंसा किया है ! फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर माम

प्रशसनिक लापरवाही के कारण एक और बच्चे का मौत

Image
प्रशासनिक लापरवाही से आज फिर एक बच्चे की मौत हो गई जबकि चार बच्चो को बचाने में ग्रामीण सफल रहे । मामला मधुबनी के झंझारपुर थानाक्षेत्र के कमला बलान तट की है । जहाँ आज सुबह अर्घ्य के दौरान पांच बच्चे नदी में नहाने उतरे थे जो अचानक डूबने लगे । स्थानीय लोगों की मदद से चार बच्चो को तो नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन एक बच्चा नदी में ही डूब गया । लोगों ने जब मौके पर उपस्थित एसडीआरएफ की टीम को बच्चे को ढुंढने की अपील तो उन्होने हाथ खड़ा कर दिया और वोट में तेल नही होने की बात कहने लगे । जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से वोट में तेल की व्यवस्था की जिसके बाद वोट को पानी में उतारा गया । इस दौरान एक घंटे से अधिक वक्त गुजर गये । लगातार सात घंटे की तलाशी के बाद शव को बरामद किया जा सका । मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी ने भी माना की वोट में तेल ही नही था और व्यवस्था करने में कुछ समय लग गया । उन्होंने कहा कि तेल पंद्रह बीस मिनट की देरी से पहुंचा । वही एसडीआरएफ के कमांडेंट कृष्ण कुमार झा ने तो यह तक कह डाला कि तेल की व्यवस्था करना स्थानीय सीओ और एसडीओ का काम है । अब सवाल यह उठता है कि क्या SDRF

सरकार स्वक्षता अभियान पर होने वाले खर्च का एक चौथाई खर्च छठ पर कर दे तो नेताओं का काफी समय बच जाएगा

Image
मिथिलांचल में छठ को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह रहता है ! और इस उत्साह का छठ के साथ पुराना संबंध है ! कहते है सबसे पहले रामायण काल में भगवान श्री राम ने छठ का व्रत कर पूजा अर्चना किया था !षष्टी के दिन मनाया जाने वाले इस पर्व की शुरुआत राम को राज्य मिलने के बाद माता सीता और श्री राम ने भगवान भास्कर का उपवास कर पूजा अर्चना के साथ किया था !  सुख और सम्बृद्धि के लिए छठ का पूजा किया जाता है ! महाभारत में भी छठ का चर्चा है ! जब पांडवो ने अपना राज्य एवं संपत्ति जुए में हार गए थे तो श्री कृष्ण ने द्रोपदी को सूर्य उपासना के लिए कहा था और द्रोपदी ने भगवान भास्कर का उपवास एवं पूजा किया था ! बिहार के जितने भी त्यौहार है उनमे छठ सबसे कठिन और स्वक्ष त्यौहार है ! पंकज शास्त्री ने बताया की यह त्यौहार सुख संबृद्धि के लिए मनाया जाता है ! और इस व्रत को सबसे पहले भगवान राम ने राज्य मिलने के उपलक्ष्य में किया था ! व्रती को छत्तीस घंटा से अधिक देर तक उपवास करना पड़ता है और ढलते सूर्य के अर्घ के साथ सुरु हुआ पूजा उगते सूर्य के अर्घ के साथ समाप्त होता है ! चार दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार

छठ घाट सफाई के दौरान तालाब मे डूबने से बच्चे की मौत .मधुबनी

Image
यह नगर परिषद है की सुधरने का नाम नहीं ले रहा है ! नगर परिषद के लापरवाही के कारण पहले तो लोग गंदगी से परेशान थे अब इस विभाग के लापरवाही की वजह से बच्चे मरने लगे है ! ताजा मामला में  नगर परिषद की लापरवाही से तालाब में डूबकर  एक बच्चे का मौत का मामला प्रकाश में  आया है ! यह तालाब नगर परिषद कार्यालय के ठीक सामने है और गंदगी से भरा हुआ है !  हमने 23 अक्टूबर को इस तालाब से सम्बंधित  खबर को प्रकाशित किया  था ! हमने लिखा था की की तालाब में ना तो सुरक्षा का कोई इंतजामात किया गया है और ना ही साफ सफाई की व्यवस्था है  ! मधुबनी के पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल के द्वारा तालाब में बैरिकेटिंग के निर्देश के बाबजूद तालाब में कहीं भी बैरिकेटिंग नहीं किया गया है !उसी दिन मधुबनी के युवा जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने भी कार्यपालक पदाधिकारी को कई निर्देश दिया था लेकिन सब निर्देश अनसुना रह गया !और इसी का नतीजा है की आज सुबह जब कुछ बच्चे तालाब का साफ़ सफाई कर रहे थे इसी दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया ! स्थानीय लोगों की मदत से करीब पंद्रह मिनट बाद बच्चे को पानी से निकाला जा सका तब

सुर्ख रंगो के लिए पहचान बना चूका जिला आजकल गंदगी में जीने को मजबूर है :मधुबनी

Image
  मधुबनी पेंटिंग के लिए पहचान बना चूका मधुबनी का एक और पहचान है और वह है गंदगी ! मधुबनी को इस पहचान दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया है भारतीय रेल एवं मधुबनी नगर परिषद् ने ! भारतीय रेल के गंदगी को ढकने के लिए तो मधुबनी पेंटिंग के कलाकार ने तो दिन रात एक कर मधुबनी स्टेशन को खूबसूरत कर दिया है परन्तु मधुबनी नगर परिषद के सूरत को आखिर कौन बदलेगा यह सवाल लोगों को सताये जा रही है ! छठ को लेकर हर तरफ साफ़ सफाई हो रहा है वही मधुबनी नगर परिषद विवाह भवन के शौचालय का पानी तालाब एवं सड़क पर बहाया जाता है ! यह आलम तब है जब बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक और जिले के डीएम से लेकर एस०पी० तक सब सुबह से ही घाटों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था देखने को निकल पड़ते है ! पर मधुबनी यह विभाग को ना सफाई से मतलब है और ना ही छठ की सुरक्षा से !                                                                                                    नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने तालाब का साफ़ सफाई और सुरक्षा का इंतजाम देखने के लिए जब मधुबनी के डीएम एवं एस०पी० पहुंचे तो नजारा देखकर अचंभित रह गए ! नदी के च

जेल से ऑपरेट होता है गैंग :पुलिस अधीक्षक मधुबनी

Image
  बिगत चार अक्टूबर को जयनगर के व्यापारी हत्याकांड का सभी अभियुक्त गिरफ्तार हो गए है ! पूर्व जिला परिषद सदस्य सत्तन झा समेत कुल सात अभियुक्त को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ! मामले में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त नेपाल का है जिसका सत्यापन किया जा चुका है और पुलिस उसके गतिविधि पर नजर रखा हुआ है जल्द ही उसका भी गिरफ्तारी कर लिया जाएगा ! मामले की जानकारी देते हुए मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की इस घटना को देखने से प्रतीत हो रहा था की घटना में कुछ और भी अभियुक्त सम्मलित है और उनकी मंसा जयनगर को डिस्टर्ब करना है ! हमने जब अनुसन्धान किया तो पाया की सत्तन झा ही इस गैंग का मुख्य सरगना है ! हमलोगों ने इस केस को गंभीरता से लिया था और इस केस का आई ओ जयनगर डी एस पी को बनाया गया और साथ ही उनके नेतृत्व में टीम गठित कर किये गए कारवाई में पूरा मामला का खुलासा किया गया है ! घटना में लुटे गए सभी रूपये बरामद कर लिया गया है साथ ही घटना में इस्तेमाल किया गया पिस्तौल भी बरामद कर लिया गया है ! जब हमने सवाल किया की आजकल मधुबनी के सभी गैंग का ऑपरेट मधुबनी जेल से किया जा रहा है इस

AJAB PREM KI GAJAB KAHANI

Image

जिला से लेकर अनुमंडल तक में खुलेंगे सरकारी जिम : जिला पदाधिकारी

Image
अब युवाओं मंहगे जिम का फ़ीस नहीं भरना पडेगा क्योंकि जिला में हाई क्लास जिम के अलावे सभी अनुमंडल में सरकारी जिम खोले जाएंगे ।  साथ ही जरुरत के अनुसार सरकार ओपन जिम भी खोलने का योजना बना रहा है ।  यह कहना है मधुबनी जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक का । जिलापदाधिकारी मधुबनी के एक निजी जिम पहुंचे थे, जहां पहली बार जिलास्तरीय वेट लिफ्टिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।  कार्यक्रम का आयोजन राहुल कुमार ने किया था और मुख्य अतिथि के तौर पर जिलापाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक पहुंचे थे ।  कार्यक्रम में भाजपा एम एल सी सुमन कुमार महासेठ एवं रहिका प्रखंड विकास पदाधिकारी भी अतिथि के तौर पर उपस्थित थे ।  इस मौके पर जिलापदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया एवं युवाओं को प्रोत्साहित किया ।  उन्होंने कहा जिम स्वास्थ्य शरीर के लिए जरुरत होता है साथ ही जिम आदमी को फिट और स्वास्थ्य रखता है आदमी स्वास्थ्य तो समाज स्वास्थ्य रहता है ।  उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए बताया की जिला के सभी अनुमंडल में दस लाख की लागत से एक सरकारी जिम खोले जाएंगे एवं जिला के वाटसन स्कू

एक विवाह ऐसा भी सरपंच ने विवाह कराया तो प्रमुख ने तुड़वाया

Image
रात मे सरपंच और मुखिया ने विवाह कराया सुबह प्रखंड प्रमुख ने विवाह का करा दिया द एंड ! मुख्यमंत्री ने तो बाल विवाह रोकने के लिए अभियान चलाया है पर उनके सिपहसालार विवाह होने के बाद भी अपने सुविधा की राजनीति कर रहे है ! विवाह बना मजाक  दरअसल मामला खुटौना थाना क्षेत्र के दुर्गपटटी पंचायत का है ! प्रखंड के वार्ड नं ०12 के रहने वाले राम मंडल (कल्पनिक नाम) सविता कुमारी (काल्पनिक नाम ) से प्रेम करता था !दोनो की इस प्रेम कहानी को गाँव के सरपंच और मुखिया ने गम्भीरता से लेते हुए दोनो का विवाह करा दिया ! यह बात खुटौना प्रखंड प्रमुख आर एन मंडल को नागवार गुजरा और उसने अपने गुर्गों की मदद से सुबह दोनो ही नवविवाहित जोड़े को घर पर बुलाया और नीतीश कुमार के बाल विवाह योजना का हवाला देते हुए शादी को तुड़वा दिया और कहा शादी करना है तो सर्टिफिकेट लेकर आओ ! अब इस प्रमुख साहब को कौन समझाये जो काम ये शादी होने के बाद कर रहे है उन्हें शादी होने से पहले करना चाहिये ! अंतर्जातीय विवाह में सार्टिफिकेट जरुरी है  शादी होने के बाद सर्टिफिकेट की मांग लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है ! क्य

सरकारी वकील समेत चौदह को मिला सजा ए उम्रकैद

Image
  2012 के एक ह्त्या मामले में एक सरकारी वकील समेत चौदह लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है ! यह पहला मौक़ा है की जब किसी सरकारी वकील को किसी जघन्य अपराध के मामले में सजा सुनाई गयी है ! घटना अंधराठारी थाना क्षेत्र के हरना पंचायत का है ! वर्ष 2012 में मारपीट के क्रम में एक व्यक्ति को पिट पिट कर हत्या कर दिया गया था ! घटना में 33 व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया गया ! बाद में पुलिस अनुसंधान में 19 लोगो के ऊपर चार्जसीट दायर किया गया ! हलाकि कोर्ट ने उन उन्नीस लोगों में से पांच लोगों के विरुद्ध पर्याप्त साबुत नहीं रहने की वजह से छोड़ दिया बाकी चौदह के विरुद्ध ह्त्या का मामला को सत्य मानते हुए दोषी करार दिया है ! सभी अभियुक्त को उम्रकैद की सजा सुनाया गया है साथ ही पांच हजार रूपये का अर्थदंड भी  लगाया गया है  ! सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ! वरिष्ठ वकील राजेंद्र तिवारी ने बताया कानून से ऊपर कोई नहीं है ! आज वकील को मिले सजा से यह सिद्ध होता है ! वही मृतक के भाई तौकीर ने बताया हमें कानून पर भरोसा था और आज हमें कानून से न्याय मिला है !

मानवता हुआ शर्मसार मरने के बाद भी नसीब नहीं हुआ एम्बुलेंस

Image
मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना मधुबनी में सामने आई है । जहाँ आईएसओ मान्यता प्राप्त मधुबनी सदर अस्पताल में एम्बुलेस मुहैय्या नही कराए जाने के बाद  परिजनों ने मृतक के शव को कार की छत पर बांधा और दांह संस्कार के लिए निकल पड़े । यह तस्वीर आपको विचलित कर देगी । दरअसल 72 वर्षीय नवीन्द्र झा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी । वे फुलपरास थानाक्षेत्र के सिजौलिया गांव के रहने वाले थे । घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा । जहाँ शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद जब शव को ले जाने की बारी आई तो परिजनों को एम्बुलेंस या कोई वाहन मुहैय्या नहीं कराया गया ।  मजबूरन उनके बेटे ने एक बोलेरो किराए पर लिया लेकिन ड्राइवर ने शव को कार के अंदर ले जाने से मना कर दिया जिसके बाद मजबुरन उनके बेटे को शव बोलेरो के छत पर बांधना पड़ा । मृतक के पुत्र ने बताया कि उन्होने  अस्पताल से एम्बुलेंस की मांग की थी लेकिन उन्हे मुहैय्या नही कराया गया । यह हाल तब है जब सरकार एम्बुलेंस संचालन के लिए नई एजेंसी को बहाल कर रखा है और  एम्बुलेंस मेंटेनेंस के लिए इस एजेन्सी को मोट

रेल अधिकारी के लापरवाही से वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाकर भी गिनीज बुक मे नाम दर्ज कराने से चुका मधुबनी स्टेशन

Image
गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉड में नाम दर्ज कराने से चुका मधुबनी स्टेशन ! श्रमदान के बदौलत 7005 स्क्वायर फिट में मधुबनी पेंटिंग बनकर तैयार है ! परन्तु रेलवे अधिकारियों के लापरवाही के कारण मधुबनी के 182 कलाकारों को मायूसी हाथ लगी है ! ये कलाकार भारत के सबसे गंदे स्टेशन को सबसे स्वक्ष्य बनाने के लिए दिन रात एक कर इतने बड़े क्षेत्र में पेंटिंग तैयार किया जो गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉड की तुलना में काफी ज्यादा है परन्तु रेल अधिकारियों ने महज कुछ रूपये बचाने के लिए गिनीज बुक के लिए इस कार्यक्रम का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया और जब आज जब मधुबनी स्टेशन पर 7005 स्क्वायर फिट में पेंटिंग बनकर तैयार हो गया है तो अधिकारी रजिस्ट्रेशन के प्रक्रिया शुरु करने का बात करते है ! अभी तक गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉड में 4566.1 स्क्वायर फिट में बना पेंटिंग सबसे अधिक क्षेत्र में बना पेंटिंग है !रेल drm रवींद्र जैन ने बताया की हम अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दिये है .वहीं कलाकारों का कहना है की रेल अधिकारियों ने हमारे साथ धोखा दिया है .हमलोगों को बताया गया था की बढ़िया पेंटिंग बनाने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा ले

किशोर के द्धारा बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म

Image
कहते है मानवता संस्कृति संस्कार समाज से मिलता है ! समाज का जिक्र आते ही गांव की तस्वीर मस्तिष्क में उभर जाता है ! लेकिन जब इसी गांव की संस्कृति पतन होने लगे तो मानवता शर्मसार होने लगता है ! कुछ इसी तरह की तस्वीर मधुबनी के इस गांव में देखने को मिली है ! इस घटना को देखकर ऐसा लगता है आखिर कहाँ गया संस्कृति संस्कार और गांव का वह प्रेम ? क्या अब मासूम लड़का भी हिंसक हो चुका है ? क्या अब बच्चियां कही सुरक्षित नहीं है ?इस घटना को देखकर सायद ऐसा ही लगता है ! मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव का है जहां  सात वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है !घटना का आरोपी भी दस और बारह वर्ष का लड़का है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ! दरअसल देर रात महावीर झंडा देखने गयी सात वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही दो नवालिक लड़को ने दुष्कर्म किया है ! घटना के बाद बच्ची के बेहोस होने पर दोनों आरोपी भाग खड़े हुए ! रात करीब दस बजे लड़की के माता पिता जब बच्ची को ढूंढने लगे तो बच्ची बेहोस अवस्था में एक गली में दिखाई दी ! बच्ची की स्थिति काफी नाजुक थी और वह बेहोस थी इसी कारण से परिजनों

कैदी बनाते है अपना मनपसंद खाना वीडियो हुआ वाइरल

Image
मधुबनी मंडल कारा के सैकड़ो कैदी 11 अक्टूबर से अनसन पर बैठ गए है ! कैदियों का आरोप है की जेल में बीएमपी० द्धारा महिला कैदी के सामने एक पुरुष कैदी को निवस्त्र कर तलासी ली गयी है ! जबकि उस कैदी के पास से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है ! कैदियों ने जेल प्रशासन पर जेल मेनुअल के अनुशार खाना नहीं दिए जाने का भी आरोप लगाया है ! कैदियों का कहना है हमें जेल मेनुअल के अनुसार खाना और रहने की सुबिधा दिया जाय और जब तक हमारी मांगो को नहीं मान लिया जाता है तब तक हमारा अनसन जारी रहेगा ! जेल में कैदी अपने अनुसार खाना बनाकर खाते है इसे बंद किया जाना चाहिए ! इसी बीच सोसल मीडिया पर जेल के अंदर कैदियों का हंगामा करते हुए एवं खाना बनाने वीडियो भी वायरल हो गया है ! इस वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह कैदी अपने पसंद का खाना बनाकर खाते है ! जेल के अंदर एक दो नहीं बल्कि दर्जनों चूल्हा पर खाना बनाते हुए कैदी दिखाई दे रहे है !

रसोइया करता है ड्रेसिंग मरीजों को देता है सुई ,मीडिया की नजर पड़ी तो डॉक्टर ने कहा कान पकड़ो

Image
रंजीत :हरलाखी अब पीएचसी में भगवान ही बचाये मरीजों को क्योंकि मधुबनी के इस पीएचसी में डॉक्टर के बजाय उनके रसोइया के द्धारा इलाज किया जाता है ! यकीन नहीं हो तो आप इस तस्वीर को देख लीजिये ! मामला हरलाखी प्रखंड मुख्यालय के उमगांव स्थित पीएचसी का है जहां गंभीर रूप से जख्मी महिला इलाज डॉक्टर के आवास में खाना बनाने वाला रसोईया मुकेश कुमार कर रहा है ! महिला को जमीनी विवाद में सर फट गया था और उसके सर से काफी खून बह रहा था ! डॉक्टर साहब थे नहीं तो रसोइया ही इलाज करने लगा दो इंजेक्शन भी लगाए लेकिन मोबाइल से अपनी तस्वीर खींचता हुआ देखकर वह दूसरे कम्पाउंडर का मदत करने लगा ! यह रसोइया अनट्रेंड होने के साथ साथ नवालिक भी है ! आपको यह मामला तब और मजाकिया लगेगा जब आपको पता लगेगा की पीएचसी प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने इस मामले में क्या कहा ! जैसे ही मीडिया कर्मी पीएचसी प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह मामले की जानकारी लेना चाहा उन्होंने अपने रसोइया को बुलाकर कहा पहले कान पकड़ो और बोलो अब फिर कभी वार्ड में नहीं जाओगे और रसोइया ने झट से कान पकड़ लिया फिर मीडिया कर्मी के कैमरा पर ही उसे डांटते हुए कहा तुम्हे कौन

शराब के साथ वृद्ध गिरफ्तार

Image
रंजीत :हरलाखी बिहार में शराब बंदी कानून क्या लागू हुआ कुछ लोगो के लिए यह आमदनी का जरिया बन गया। इस अबैध धंधे में हो रहे मोटी कमाई के कारण जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर खड़े वृद्ध भी शराब तस्करी करने में व्यस्त हो गए है ! आपको जानकार तब और आश्चर्य लगेगा जब आपको यह पता लगेगा की बृद्ध की इस तस्करी के एवज में महज सौ रूपये मिलते है !जब बृद्ध को एसएसबी के द्वारा गिरफ्तार किया गया तो उसने बताया की उसे नेपाल से शराब को भारत लाने को कहा गया था और वह मुझे इस काम के लिए सौ रूपये देता है !बृद्ध के पास से पंचानवे बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ है !मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन बॉर्डर का है ! गस्ती के दौरान एसएसबी के जबानों ने शुक्रवार को देर रात तस्करी का सामान के साथ गिरफ्तार किया है ! बृद्ध का उम्र लगभग सत्तर वर्ष के करीब बताया जा रहा है ! गिरफ्तार तस्कर की पहचान महादेवपट्टी गांव निवाशी बिल्टू सहनी है। तस्कर अपने सर पर शराब की गठरी लिए पीलर संख्या 284 के पास से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ  जहाँ गस्ती कर रहे जवानों ने गठरी का चेकिंग किया और उसमे शराब देखकर उसे पकड़ लिया हालांकि इस दौरान बृद्ध

महिला ने दिया चार बच्चे को जन्म तीन की मौत

Image
हर महिला को अपने जीवन में एक बार माँ बनने का सपना जरूर होता है ! और इसके लिए वह  भगवान से दुआ मांगती रहती है ! शा यद  कुछ इसी दुआओं का असर रहा होगा की  मधुबनी के घोघाडीहा की रहने वाली इस महिला ने एक दो नहीं बल्कि एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है हालांकि इन चार बच्चों में से तीन का मौत हो गया है  ! यह महिला लौकही थाना क्षेत्र के डंगराहा करडोर की रहने वाली है ! महिला का नाम मंजू देवी  एवं महिला के पति का नाम प्रमोद मल्लिक बताया जा रहा है ! महिला ने का प्रसव घोघाडीहा के एक निजी नर्सिंग होम में कराया गया है ! स्थानीय डॉक्टर ने बताया की महिला का प्रसव सातवें महीने में हुआ है और तीन बच्चा जीवित जन्म लिया जबकि एक बच्चा मृत पैदा लिया है ! प्रसव सामान्य रूप से हुआ था और  महिला ने दो लड़का एवं दो लड़की को जन्म दिया था ! महिला की स्थिति सामान्य है !

कलाकार अनेक मकसद एक मधुबनी पेंटिंग

Image
मधुबनी स्टेशन पर इनदिनों श्रमदान के बदौलत मधुबनी पेंटिंग बनायी जा रही है ! कुल सात हजार स्क्वायर फिट में मधुबनी पेंटिंग को बनाने का लक्ष्य रखा गया है ! इस अभियान में महिला बच्चे छात्र छात्राये एवं बूढ़े कलाकार भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे  है ! सभी कलाकरों के द्धारा अलग अलग थीम पर पेंटिंग बनाया जा रहा है ! लेकिन सभी कलाकरों का मकसद एक है मधुबनी स्टेशन को साफ़ सुथरा रखना और इसके लिए पेंटिग की खूबसूरत रंग से दिवालो की सुंदरता बढ़ाने में जुटे हुए   है ! पेंटिंग करने वालों में स्टेट अवार्ड विजेता के अलावा अन्य कई तरह के कलाकार अपने अपने टीम के साथ मधुबनी पेंटिंग का काम कर रहे  है ! इन्ही कलाकरों में से एक कलाकार है कल्याणी राय जो  गायक बनना चाहती थी लेकिन घर वालों की इजाजत नहीं मिला तो मधुबनी पेंटिंग की कलाकार बन गयी ! स्टेट अवार्डी उमा कुमारी झा अपने टीम के साथ तेज धुप में रामायण के राम विवाह की थीम को बनाने में जुटी हुई है और उनके सहयोग के लिए दर्जनों कलाकार के अलावा उनकी दोनों बेटियां भी हाथ बंटा रही है ! मधुबनी स्टेशन पर इनदिनों श्रमदान के बदौलत मधुबनी पेंटिंग बनायी जा रही है ! कुल सात हज

डूबने से दो बच्चे की मौत :दुर्घटना

Image
झंझारपुर। सरफराज सिद्दकी, झंझारपुर अनुमंडल के अंधराठाढ़ी उत्तर पंचायत के पलार गांव में शुक्रवार को सुगरबे नदी मे डूबने से दो मासूम बच्चे की की मौत हो गया है ! बच्चो की पहचान शिव शंकर यादव के पुत्र कृष्णा( 7वर्ष) और सत्यनारायण यादव के 5 वर्षीय पुत्र सोनू के रूप में हुआ है। परिजनों के अनुसार शुक्रवार को तकरीबन आठ बजे सुबह में दोनों बच्चे अपने घर से बाहर खेलने निकले थे ! परन्तु जब काफी देर तक बच्चे घर नही लौटे तब उसके घरवालो ने खोजबीन शुरू की ! खोजबीन के क्रम में कुछ बच्चो ने बताया कि कृष्णा और सोनू नदी में नहाने गए है !जिसके बाद परिजनों ने सुगरबे नदी में बच्चो की तालाश शुरू किया ! काफी कोसिस के बाद लोगो ने बच्चो को नदी से ढूंढ निकाला। लोग आनन फानन में बच्चो को लेकर अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है मृत बच्चो की माँओं और परिजनों के रुदन से लोगो का कलेजा फट रहा है। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जुटे हुए है । मृतक कृष्णा छह बहनों के बाद काफी मन्नतों के बाद पैदा हुआ था वह अंधरा के ही एक निजी विधा

चोरो ने किया पल्सर बाइक पर हाथ साफ़, प्राथमिकी दर्ज

Image
रंजीत : हरलाखी हरलाखी थाना क्षेत्र के करुणा गांव से एक बजाज पल्सर बाइक चोरी हो गई है . इस संबंध में पीड़ित करुणा गांव निवासी रामाश्रय शर्मा ने हरलाखी थाने में लिखित आवेदन देकर बाइक बरामदगी व चोरो के विरुद्ध कारवाई की मांग की है.पीड़ित के अनुसार  रोज के तरह वे बाइक अपने घर के बाहर लगा के घर में सोये हुये थे. सुबह जब उन्होंने देखा तो बाइक गायब थी ! इस संबंध में हरलाखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

धैर्य का परिचय ना ले जदयू एमएलसी संजय सिंह :ओमप्रकाश यादव

Image
रंजीत मिश्रा :मधुबनी। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव को जदयू प्रवक्ता संजय सिंह द्धारा मिली जान से मारने की धमकी पर युवा राजद के बिहार सचिव ओमप्रकाश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा हैं कि धैर्य का परिचय ना ले नीतीश के प्रवक्ता ! लोकतंत्र में मर्यादित लहजे में रहकर अपने कार्यशैली को सार्वजनिक करे ! युवा राजद के प्रवक्ता ओमप्रकाश को फोन कर धमकी व प्रशासनिक तबाही का भय दिखाना जदयू प्रवक्ता की गलत मानसिकता दिखाता है ! उन्होंने बताया की जदयू प्रवक्ता का मानसिकता से प्रतीत होता है सूबे में गुंडा राज कायम है !क्या अब सुशील मोदी बिहार में जंगलराज का दुहाई नहीं देंगे ! नितीश कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखनेवाले अपने विरोधी नेताओं को फोन कर जान से मारने की ये लोग धमकी देते हैं !ओमप्रकाश यादव ने इस मामले में युवा राजद प्रवक्ता को सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हुये एमएलसी सह जदयू प्रवक्ता की गिरफ्तारी का मांग किया हैं।

सीमा पर बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
रंजीत :हरलाखी हरलाखी थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी के गंगौर कैम्प अंतर्गत  फुलहर बीओपी के जवानों ने 60 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के सोनई गांव के मुस्ताक राइन के रूप में हुआ  है.जानकारी के अनुसार तस्कर नेपाल से शराब लेकर पीलर संख्या 289/5 के रास्ते भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश कर चूका था ! जहां गश्ती कर रहे एएसआई बलवीर सिंह के नेतृत्व में जवानों ने तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.जब्त शराब व तस्कर को हरलाखी पुलिस के हवाले कर दी गई है. हरलाखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एसएसबी पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

अपहृत विवाहिता हुई बरामद

Image
रंजीत :हरलाखी नाटकीय ढंग से बरामद हुई गायब हुई विवाहिता ! कुछ दिन पूर्व खिरहर थाना में एक व्यक्ति ने आबेदन दिया की मेरी भतीजी के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और  और इस दौरान  मुझे बांध दिया फिर अपराधी मेरी भतीजी को गायब कर दिए है फिर दुसरा दिन मामला को उसकी माँ ने पलट दिया और आबेदन दिया की मेरी लड़की अपने चाचा के साथ नाच देखकर लौट रही थी तभी कुछ बदमासो ने उसका जबरन अपहरण कर लिया ! हालांकि ये बाते विवाहिता युवती के गायब होने के कई दिनों बाद उजागर हुआ था ! मामला खिरहर थाना क्षेत्र का है !इसी थाना क्षेत्र के हिसार में दुर्गा पुजा मेला से वापस लौटने के क्रम में विवाहिता लापता हो गयी थी ! आज पुलिस ने विवाहिता को उसके घर से बरामद किया है ! प्राथमिकी के अनुसार हिसार गांव निवासी विपिन साह व पप्पू मंडल पर शादी करने के नियत से अपहरण करने का आरोप लगाया गया था !लेकिन विवाहिता ने एक बार फिर अपना बयान बदलकर दुष्कर्म की बात कही है ! बदलते बयान से पुलिस कन्फ्यूज है ! खिरहर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि अपहृता को उसके घर से ही बरामद किया गया है ! मेडिकल जांच व 164 के बयान के लि

कैदियों का हंगामा मंडल कारा जाने से किया इंकार

Image
मधुबनी कोर्ट मे आज उस वक्त हंगामा देखने को मिला जब कोर्ट मे हाजरी लगाने पहुँचे कैदी ने जेल जाने से इनकार कर दिया और जमकर हंगामा किया  .कैदियों का आरोप था की कोर्ट हाजत मे शौचालय ,पानी ,बिजली की सुविधा नहीँ है जो उन्हें अविलम्ब उपलब्ध कराया जाय .उनलोगो ने आरोप लगाया की हमलोगों को लाया जाता है और हाजरी तक नहीं बनाया जाता है ! हमें यहाँ तीन से चार घंटे तक इस हाजत में रहना पड़ता है और इस दौरान दम घुटता रहता है !कैदियों के  इस हंगामे के कारण देर रात तक 63 कैदी कोर्ट हाजत मे ही रुके रहे .चार घंटे तक चले हंगामे के बाद पुरे दल बल के साथ नगर थाना एवं  सदर dsp कुमार इन्द्र प्रकाश  और उनके साथ  मधुबनी के dclr ने कोर्ट पहुँच कर कैदियों के हंगामे को शांत कराया और उन्हें जेल मैनुअल के अनुसार सुविधा देने का वादा किया .जिसके बाद इस पूरे हंगामे का पटाछेप हुआ और कैदी को रामपट्टी मंडल  कारा के लिये भेजा गया है .

मधुबनी पेंटिंग का सफरनामा :कला

Image
कोहबर से पद्मश्री तक का मधुबनी पेंटिंग ने सफर तय कर लिया है ! मधुबनी पेंटिंग की दुनिया में अलग पहचान है ! अब तक मधुबनी पेंटिंग के पांच कलाकारों को पद्मश्री मिल चुका है ! कहते है सबसे पहले सीता विवाह में मधुबनी पेंटिंग से शहर को सजाया गया था ! और अब यही मधुबनी पेंटिंग से मधुबनी स्टेशन को सजाया जा रहा है !   मिथिला की लोक संस्कृति की झलक  लगभग सात हजार स्क्वायर फिट में मधुबनी पेंटिंग को बनाने का लक्ष्य रखा गया है और मधुबनी पेंटिंग के छियालीस थीम बनाने में एक सौ कलाकार जुटे है ! मुख्य रूप से रामायण के सीता विवाह महाभारत का कृष्ण लीला झिझिया कितकित और मिथिला के विलुप्त होते लोग संस्कृति को थीम में जगह दिया गया है ! कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र कुमार ने बताया की एक दिन फेसबुक पर बातचीत के दौरान मधुबनी स्टेशन पर पेंटिंग बनाने का योजना बना फिर हमलोग DRM से मिले और उनके सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किये है ! एक कलाकार ने बतायी यह मेरा घर है और हमें इसे सजाने का काम दिया गया है ! श्रमदान से बन रहा है मधुबनी पेंटिग का विश्व कृतिमान  आपको जानकार आश्चर्य लगेगा की मधुबनी पेंटिग क

कोहबर से पद्मश्री तक का सफर :मधुबनी पेंटिंग

Image
अब मधुबनी स्टेशन पर उतरते ही मधुबनी की खूबसूरती की झलक दिखने लगेगी ! हम बात कर रहे है मधुबनी के खूबसूरत रंगो की कलाकारी का यानी मधुबनी पेंटिंग का जिसने कोहबर से निकलकर पद्मश्री तक का सफर पूरा कर लिया है ! अब सुर्ख रंगो की खूबसूरत छटा बिखेरने के लिए सैकड़ो कलाकार मधुबनी स्टेशन पर जुटे हुए है और मधुबनी के लोक संस्कृति की थीम पर अपने रंगो की जादूगरी दिखाने के लिए दिन रात एक किये हुए है !  तेज धुप में भी कलाकार लगातार काम कर रहे है ! रंग और ब्रस की इस जादूगरी में भारतीय रेल का पूरा पूरा सहयोग तो मिल ही रहा है साथ ही कलाकार भी बिना किसी पारिश्रमिक की चिंता किये हुए बस अपने संस्कृति की झलक को दिखाने में जुटे हुए है ! दो अक्टूबर से सुरु हुए यह पेंटिग का काम आठ अक्टूबर तक चलेगा और इस दौरान गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉड को भी तोड़ देगा ! अभी तक गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉड में सर्वाधिक 4566.1 वर्ग क्षेत्र किया गया पेंटिंग है और भारत में 720 वर्ग फुट में बनाया गया पेंटिंग है सार्वधिक है ! मधुबनी स्टेशन पर कलाकार के ब्रस रुकने के साथ ही विश्व के सभी कृतिमान मधुबनी के नाम हो जाएगा !

एक मूकबधिर कलाकार :मधुबनी पेंटिंग

Image
            मधुबनी रेलवे स्टेशन पर श्रमदान के बदौलत सात हजार स्कवायर फीट में मधुबनी पेंटिंग तैयार की जा रही है । सात दिनों में इस कार्य को करने का लक्ष्य रखा गया है । जिसमें  महिला,छात्राए, बच्चे , युवा , प्रोफ़ेसर के अलावे एक मूक बधिर कलाकार भी शामिल है । यह कलाकार ना बोल सकती है और ना ही सुन सकती है सिर्फ इशारों में बाते समझती है ।   थीम को समझाने के लिए इस कलाकार की माँ उसके साथ हमेशा रहती है । मैट्रिक सेकेण्ड डिवीजन से पास करने के बाद इस कलाकार का इरादा कला के क्षेत्र में आगे बढते जाना है । यह खुद तो इंस्टीट्यूट से पेंटिंग सिख रही है और खुद जो थीम सिख कर आती है वह अपने माँ को भी सिखाने का काम करती है ।इस कलाकर की माँ ने बताया की मेरी बेटी हवाई जहाज की सैर करना चाहती है और कला के क्षेत्र में काफी आगे जाना चाहती है !

मौत के सात दिन बाद शव को कब्र से निकालकर जिंदा करने का दावा विफल

Image
क्या आपने मुर्दा में जान लाते हुए हुए कभी देखा है ? यदि नहीं तो चलिए हम आपको दिखाते है तंत्र मंत्र और अंधविश्वास का अनोखा नजारा !बच्चे की मौत के सात दिन बाद शव को कब्र से निकालकर तांत्रिक ने ज़िंदा करने का प्रयास किया और असफल होने पर भाग खड़ा हुआ !मामला मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र का मेघवन पंचायत का है ! बीते 27 अक्टूबर को मेघवन पंचायत के नजरा गांव निवासी अशोक कुमार साहू के छह वर्षीय पुत्र की मृत्व तालाब में डूबने से हो गया ! पंचायत समिति  के सदस्य के आग्रह के बाबजूद शव का पोस्टमार्टम कराये बिना दफना भी दिया गया ! परन्तु सात दिन गुजर जाने के बाद दिल्ली एवं आसपास के ओझाओं की एक टोली ने पूजा पाठ कर बच्चे को जिंदा करने का दावा किया और परिवार के सहयोग से बच्चे के शव को कब्र से निकाला कर तंत्र मन्त्र का पाठ सुरु किया गया , लेकिन बच्चे को जिंदा होते नहीं देखकर ग्रामीणों के द्धारा ओझाओं को खड़ी खोटी सुनाया जाने लगा ! ग्रामीणों को उग्र होते देखकर ओझा की टोली ने भागना ही उचित समझा और उनलोगों ने मृत बच्चे के शव को दूसरे कब्र में डालकर धीरे धरे खेत के रास्ते भाग खड़े हुए ! कुछ उत्साही युवा

अपराधियों के गोली लगने से व्यापारी की मौत :जुर्म

Image
डेस्क :जयनगर दो अपराधि व्यापारी को गोली मारकर रुपये भरा बैंग लूट कर फरार हो गया है ! गोली लगने से व्यापारी का मौत हो गया है !घटना शहर के वार्ड न. 12 थाना के पीछे की है। बुधवार देर शाम दो अपराधियों ने मुद्रा विनमय व्यावसायी राकेश कुमार साह 22 वर्ष को गोली मारकर रुपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गया ! भागने के क्रम में अपराधियों का एक पिस्तौल गिर गया है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि व्यापारी राकेश साह स्टेशन के निकट भारतीय व नेपाली रुपये का विनिमय करता था !राकेश साह को अपने घर जाने के क्रम मे ,घर के दरवाजे के निकट पहुंचते ही घात लगाये बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रुपये से भरा बैग छिन कर भागने  लगा ! व्यापारी द्वारा उसका पीछा करने के वक्त अपराधियों के गोली से वह घायल हो गया और जिसे आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया !जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष उमाशंकर राय,डीएसपी सुमित कुमार घटनास्थल पर पहुंच गया है। डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि अपराधियों को पड़ने के लिए पुलिस नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है।