रंजीत : हरलाखी
हरलाखी थाना क्षेत्र के करुणा गांव से एक बजाज पल्सर बाइक चोरी हो गई है . इस संबंध में पीड़ित करुणा गांव निवासी रामाश्रय शर्मा ने हरलाखी थाने में लिखित आवेदन देकर बाइक बरामदगी व चोरो के विरुद्ध कारवाई की मांग की है.पीड़ित के अनुसार रोज के तरह वे बाइक अपने घर के बाहर लगा के घर में सोये हुये थे. सुबह जब उन्होंने देखा तो बाइक गायब थी ! इस संबंध में हरलाखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
0 Comments