धैर्य का परिचय ना ले जदयू एमएलसी संजय सिंह :ओमप्रकाश यादव


रंजीत मिश्रा :मधुबनी।
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव को जदयू प्रवक्ता संजय सिंह द्धारा मिली जान से मारने की धमकी पर युवा राजद के बिहार सचिव ओमप्रकाश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा हैं कि धैर्य का परिचय ना ले नीतीश के प्रवक्ता ! लोकतंत्र में मर्यादित लहजे में रहकर अपने कार्यशैली को सार्वजनिक करे ! युवा राजद के प्रवक्ता ओमप्रकाश को फोन कर धमकी व प्रशासनिक तबाही का भय दिखाना जदयू प्रवक्ता की गलत मानसिकता दिखाता है ! उन्होंने बताया की जदयू प्रवक्ता का मानसिकता से प्रतीत होता है सूबे में गुंडा राज कायम है !क्या अब सुशील मोदी बिहार में जंगलराज का दुहाई नहीं देंगे ! नितीश कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखनेवाले अपने विरोधी नेताओं को फोन कर जान से मारने की ये लोग धमकी देते हैं !ओमप्रकाश यादव ने इस मामले में युवा राजद प्रवक्ता को सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हुये एमएलसी सह जदयू प्रवक्ता की गिरफ्तारी का मांग किया हैं।

Post a Comment

0 Comments