2.38 करोड़ की लागत से होगा सूड़ी प्लस टू विद्यालय का कायाकल्प
पटना डेस्क : दो करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से सूड़ी प्लस टू विद्यालय का कायाकल्प किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। संभावना है कि इसी माह निर्माण कार्य शुरू होगा।
जिले के ऐतिहासिक सुड़ी उच्च विद्यालय का जीर्णोद्धार को लेकर एक साल में प्रक्रिया चल रही थी। फिलहाल इस विद्यालय में दो हजार से भी अधिक विद्यार्थी है। बताया जा रहा है कि इस विद्यालय की स्थापना आजादी पूर्व 1921 में की गई थी।
0 Comments