पीएम मोदी ने नीतीश कुमार पर महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने पर सजा मिलने की बात कही, और वही मोदी जी सजा के तौर पर बिहार की महिलाओं का सीएम नीतीश को बना दिया



प्रशांत किशोर ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमला

बोले प्रशांत किशोर --पीएम मोदी ने नीतीश कुमार पर महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने पर सजा मिलने की बात कही, और वही मोदी जी सजा के तौर पर बिहार की महिलाओं का सीएम नीतीश को बना दिया

पटना डेस्क: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज से कुछ महीने पहले नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिलाओं के ऊपर बड़ा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था। प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे थे। मोदी जी ने मध्य प्रदेश में महिलाओं को कहा कि जिस दल के लोग इस तरह की महिलाओं का और महिलाओं के बारे में टिप्पणी करते हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? वही मोदी जी सजा के तौर पर बिहार की महिलाओं का मुख्यमंत्री बना दिए हैं। पिछले 30 बरस में लालू-नीतीश ने बिहार की जो दुर्गति किया वो तो जग जाहिर है मगर भाजपा और कांग्रेस भी बिहार के लिए उतनी ही बड़ी दोषी पार्टी है।  

पहले 15 साल लालू प्रसाद यादव को बिहार की जनता ने नहीं जिताया था। बिहार की जनता ने लालू जी को उनको उनके दम पर मात्र 1 बार जिताया था, बाकी सारे समय 20 से 25 सांसदों के लालच में कांग्रेस ने जंगलराज को चलाने में लालू यादव का भरपूर साथ दिया है। जो काम कांग्रेस ने लालू के साथ किया वही काम भाजपा ने नीतीश कुमार के साथ कर रही है, नीतीश कुमार को कुर्सी में बैठाए रखो चाहे बिहार की जनता दिक्कत में पड़ जाए बस अपना 30 से 35 सांसद जीत कर दिल्ली में जाता रहे। बिहार से 30 सांसद सबको चाहिए लेकिन बिहारी कह कर गाली भी सबको देना है।

Post a Comment

0 Comments