मेला का नीलामी को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुआ इस मारपीट में एक दर्जन से ऊपर लोग घायल बताये जा रहे है ! मामला जयनगर थाना क्षेत्र के क़्वाड गांव है ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल से दूरभाष पर मिला जानकारी के अनुसार मेला के बाजार का नीलामी चल रहा था इसी दौरान दो पक्षों में मारपीट होने लगा एवं कई व्यक्ति घायल हो गए ! सभी घायलों को इलाज के लिए जयनगर पी एच सी लाया गया जहा एक बार फिर मामला बिगड़ गया और दोनों पक्ष एकबार फिर एक दूसरे से भीड़ गए और दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथ्थर बरसाने लगे ! इस पथ्थरवाजी में काफी लोग घायल हो गए ! इस घटना में एक घायल का दावा है उसे गोली लगी है हालांकि अभी इस बात का मेडिकल पुष्टि नहीं हुआ है ! फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर आठ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है !
0 Comments