छह थाना प्रभारी का हुआ जिला ट्रांसफर



छह थाना प्रभारी का हुआ जिला तबादला पांच गए दरभंगा वही एक का हुआ समस्तीपुर ट्रांसफर ! सात वर्षो से जमे हुए 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर का आखिरकार दरभंगा डी आई जी ने तबादला कर ही दिया ! ये सभी सब इंस्पेक्टर मधुबनी के विभिन्न थानों में पदस्थापित थे ! तबादला हुए पदाधिकारी में पंडौल थाना प्रभारी अनिल कुमार का ताबदला समस्तीपुर किया गया है जबकि प्रदीप कुमार गौड़ का ताबदला दरभंगा घोघडीहा थाना प्रभारी रंजीत कुमार का ताबदला दरभंगा अरेर थाना प्रभारी कुणाल कुमार का दरभंगा अंधरामठ थाना प्रभारी का दरभंगा एवं लदनिया थाना प्रभारी मनोज कुमार का तबादला दरभंगा किया गया है ! इन ट्रांसफर में आशुतोष कुमार का ट्रांसफर अन-मेच्योर है जिनका अभी मधुबनी जिला में दो वर्ष पूरा नहीं हुआ है ! 

Post a Comment

0 Comments