मधुबनी के जिला पदाधिकारी शीर्षत कपील अशोक मंगलवार को मधेपुर प्रखंड कार्यालय पहुचे। उन्होने प्रखंड कार्यालय परिसर में मधेपुर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने शिविर में शामिल पेंशनधारियों की समस्याऐं सुना । पेंशनधारियों की समस्या सुनने के पश्चात डीएम ने वहां मौजूद जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सत्यकाम एवं झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल को जल्द से जल्द पेंशनधारियों के खाते में पेंशन की राशि भेजवाने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने बाढ़ के दौरान बाढ़ पीड़ीतों के खाते में गलत तरीके से दुबारा व तिबारा प्रविष्ट हुई बाढ़ राहत सहाय राशि की समस्या को काफी गंभीरता लिया। तथा अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिंन्हा को ऐसे लाभार्थियों की पहचान कर राशि रिकबरी कराने का निर्देश दिया।उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनके खाते में दुबारा या तिबारा राशि गयी है अगर वैसे लोग राशि वापस नहीं करते हैं।तो उनके विरूद्व कानूनी कारवाई करें। डीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नये बर्ष में विभिन्न प्रकार के नये व पुराने पेंशनधारियों को स-समय पेंशन दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि मधेपुर प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 17 हजार लाभार्थी पोर्टल पर दिख रहा है।जिन्हें राष्ट्रीय वृद्वावस्थावस्था पेंशन, निःशक्ता पेंशन, राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित विभिन्न तरह का पेंशन स्वीकृत है इसमें सैकड़ों पुराने व नये लाभुकों का खाता व आधार अपडेट आंनलाईन नहीं होने के कारण उनका भुगतान लंबित है। जिसके लिए पंचायतवार दो चरणों में सुधार कैंप का आयोजन किया गया है।ताकि पेंशनधारियों का भुगतान शीघ्र हो सके निरीक्षण के मौक पर जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सत्यकाम,अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल, सीओ अशोक कुमार सिंन्हा,लखनौर सीओ चंन्द्रशेखर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
0 Comments