न्यूज डेस्क पटना
माफ़ कीजियेगा कल यानी 23 जनवरी को हमने एक नवालिक लड़की के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था ! दरअसल कल की रिपोर्ट डॉक्टर के बयान एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के संदेह पर आधारित एवं साथ ही तत्लाकिन परिस्थिति के अनुसार था, लेकिन आज हमने उस मौत के कई पहलुओं को जाना है,इसलिए खबर को माफीनामा के साथ प्रस्तुत कर रहा हु !23 जनवरी को सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान एक तेरह वर्षीय बच्ची का मौत अत्यधिक ब्लडिंग होने के कारण से हो गया था ! डॉक्टरों के अनुसार मौत का कारण इंटरनल पार्ट से काफी ब्लडिंग होना बताया गया था ! लेकिन शव के पोस्टमार्टम होने के बाद दुष्कर्म होने की बात गलत साबित हो गया है ,और इसीलिए आज सुबह 24 जनवरी को लोग सड़क जाम कर पुलिस के विरुद्ध नारेवाजी भी किये हलाकि इस दौरान पुलिस के डॉग स्क्वाड की टीम ने भी कातिल को तलाशने का प्रयत्न किया ! लेकिन उसी क्रम में पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लग गया जिसके बाद मामला सुलझने में तनिक भी देर नहीं लगा ! पुलिस के हाथ एक वीडियो लगा है जो उस वक्त बनाया जा रहा था जब लड़के ट्यूब लाइट को अपने सरीर पर तोड़ रहे थे ! वीडियो में अस्पस्ट रूप से आवाज आ रहा है ! एक लड़का पूछता है क्या हुआ दुसरा कहता है एक लड़की को बहुत खून बह रहा दुसरा कहता है भागो जल्दी और ट्रेक्टर तेजी से भागने लगता है ! दरअसल सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान भीड़ में कुछ उत्साही युवको के द्धारा ट्यूव लाइट को सरीर के विभिन्न हिस्सों पर पटक पटक कर तोड़ा जा रहा था और इसी दौरान उक्त लड़की के जांघ के पास का एक नस ट्यूव लाइट के टुकड़े से कट गया और उसे काफी ब्लडिंग होने लगा जिसके बाद सभी लड़के वहां से भाग गए और लड़की सड़क किनारे तपड़ती रही ! काफी समय बाद कुछ अनजान लोगो के द्धारा लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तबतक सरीर से काफी खून बह गया था और अस्पताल पहुंचते ही लड़की का मौत हो गया ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लड़की की मौत अत्यधिक खून रिसाव के कारण हुआ है ! इस मामले में सभी अभियुक्तों की पहचान हो गयी है जल्द ही सभी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ! चुकी सभी अभियुक्त लड़की को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए थे इसलिए उनलोगो के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा !
0 Comments