ऐसा लड़ाई आपने कहीं देखा नहीं होगा ,लोग लाठी डंडो और कुदाल से लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए है ! हर व्यक्ति एक दूसरे को क़त्ल करना चाहता है ! लेकिन सवाल है आखिर क्यों हो रहा है यह गृह युद्ध ! दरअसल यह मामला अरेर थाना क्षेत्र के करहि गांव का है ! बताया जा रहा है की लड़ाई कथित भू स्वामी और महादलित समुदाय के लोगों के बिच हो रही है ! इस ग्रामीण युद्ध में तीन महादलित योद्धा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है ! बताया जा रहा है की कुछ महादलित परिवार जिस जमीन पर घर बना कर रह रहे है वह जमीन को किसी अन्य का है और वे जमीन को खाली कराना चाहते थे लेकिन जमीन को नहीं खाली होता देखकर भू माफिया या कथित भू स्वामी खून के प्यासे हो गए और महादलित को पीटने लगे जिसके बाद बचाव में दूसरे पक्ष भी माफियाओं को पीटने लगे लेकिन भू माफिया या कथित भू स्वामी का संख्या बल अधिक होने के कारण महादलित समुदाय के लोग पीटने लगे और उन्हें पीछे हटना पड़ा लेकिन इस दौरान भू माफियाओं या कथित भू स्वामी के पकड़ में आये कुछ महादलित को बुरी तरीके से पिटा गया ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने बताया की यह पुराना जमीनी विवाद है और कल दिन में दोनों पक्ष अचानक भीड़ गए जिसमे कुछ लोगो के घायल होने की सुचना है ! हालांकि मामले का जानकारी आज सुबह मिला है !फिलहाल हमने मामला दर्ज कर लिया है और मामले का अनुसंधान कर रहे है !
0 Comments