सराय पोखर का मामला लगातार गहराता जा रहा है ! बिगत कुछ दिनों से पोखरा पर दावा और आपत्ति दोनो तरह के मामले सामने आ रहे है ! आपत्ति करने वालों मे अब बच्चे भी शामिल हो गये है और इस तालाब के संरक्षण की मांग में सड़कों पर उतर गए है !स्कूली बच्चो ने शहर मे एक रैली के माध्यम से जिला पदाधिकारी से अपील किया है की डी एम अंकल भूल ना जाना सराय पोखर साफ़ कराना ! दरअसल यह पोखर पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ और वर्तमान विधायक समीर कुमार महासेठ के आवास के ठीक सामने है ! यह तालाब कम और कचरा का ढेर अधिक लगता है ! तालाब पर विवाद उस वक्त सुरु हुआ जब कुछ स्थानीय लोग तालाब का साफ़ सफाई करने पहुंचे थे और उसी वक्त सरवन पूर्वे ने तालाब पर अपना दावा किया ! इस विवाद को देखते हुए मधुबनी अनुमंडल पदाधिकारी ने धारा 144 लागू कर दिया है लेकिन इस तालाब का मामला जल्द सुलझने का आसार नहीं दिख रहा है ! एक रजिस्ट्री कागजात के मुताबिक़ 3376 खेसरा में विधायक समीर कुमार महासेठ का भी जमीन दिख रहा है ! जिसे समाज के लोगों को देने की बाते सामने आ रही है ! लेकिन सवाल बड़ा है आखिर इस तालाब को कौन बचाएगा और मालिक कौन है ?
0 Comments