शराब तस्करों के पकराये वाहनों को बिच बाजार में बेचा गया मकसद दो था पहला समाज में एक संदेश जाए की अपराधी कोई भी हो उनके पैरवी कितनी भी हो कानून के गिरफ्त में आने के बाद यु ही सरेआम उनके भी वाहन बिकते है ! दुसरा मकसद सरकार को राजस्व की प्राप्ति करना है ! दरअसल मध् निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत शराब की तस्करी में पकड़ाए गए वाहनों का शनिवार को मधुबनी के वाटसन स्कूल में नीलामी किया गया ! इस नीलामी में बाइक ,टेम्पो ,कार ,ट्रेक्टर सहित सभी प्रकार के वाहनो का बोली लगाया गया ! लोगो ने नीलामी प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर बोली लगाया और वाहन खरीदा ! अभी तक कितने वाहन नीलाम हुए यह तो पता नहीं चल पाया है लेकिन यह नीलामी लगातार चलने वाली है जिसका जानकारी उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने दिया है ! हम बता दें की सभी वाहनों की नीलामी मधुबनी जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया है ! जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया की सरकार के नए कानून के अनुसार सभी वाहनों का नीलामी किया जा रहा है ! इससे समाज में एक मेसेज भी जाएगा की दोषी बक्शे नहीं जाएंगे साथ ही वाहनों को बेचकर सरकार को राजस्व का भी प्राप्त होगा ! इस नीलामी के बाद हम उस जमीन और मकान को भी नीलाम करेंगे जो शराब तस्कर ने अबैध रूप से कमाए रुपयों से प्राप्त किया है !
0 Comments