आज सड़क और ट्रैन का चक्का जाम

आज रेल और सड़क मार्ग से चलने वाले सावधान हो जाए क्योकि आज जनाधिकार पार्टी का चक्का जाम कार्यक्रम है ! और इसी कार्यक्रम के तहत विभिन्न मांगो को लेकर जाप ने आज जानकी एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस को मधुबनी स्टेशन पर घंटो रोककर रखा गया ! इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए और कहा विपक्ष समाप्त हो चुका है और हम बिपक्ष का कार्य कर रहे है ! आज जाप का ट्रैन बंद एवं सड़क जाम करने का कार्यक्रम है ! जिलाध्यक्ष बृजभूषण यादव ने बताया की आज केंद्र और राज्य सरकार को जगाने के लिए हमने रेल और वाहन का चक्का जाम किया हुआ है ! वही युवा नेता सुरेंद्र यादव ने बताया की आज हमने दो ट्रैन को अनिश्चित काल के लिए रोका हुआ है !जाप का सैकड़ो कार्यकर्ता शहर में मार्च कर रहे है !

Post a Comment

0 Comments