अपराधियों के गोली लगने से व्यापारी की मौत :जुर्म


डेस्क :जयनगर
दो अपराधि व्यापारी को गोली मारकर रुपये भरा बैंग लूट कर फरार हो गया है ! गोली लगने से व्यापारी का मौत हो गया है !घटना शहर के वार्ड न. 12 थाना के पीछे की है। बुधवार देर शाम दो अपराधियों ने मुद्रा विनमय व्यावसायी राकेश कुमार साह 22 वर्ष को गोली मारकर रुपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गया ! भागने के क्रम में अपराधियों का एक पिस्तौल गिर गया है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि व्यापारी राकेश साह स्टेशन के निकट भारतीय व नेपाली रुपये का विनिमय करता था !राकेश साह को अपने घर जाने के क्रम मे ,घर के दरवाजे के निकट पहुंचते ही घात लगाये बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रुपये से भरा बैग छिन कर भागने  लगा ! व्यापारी द्वारा उसका पीछा करने के वक्त अपराधियों के गोली से वह घायल हो गया और जिसे आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया !जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष उमाशंकर राय,डीएसपी सुमित कुमार घटनास्थल पर पहुंच गया है। डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि अपराधियों को पड़ने के लिए पुलिस नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

0 Comments