कटहल का पत्ता ने लिया दो का जान :जुर्म

 
मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलहा गाँव का है .कल कटहल का पत्ता तोड़ने को लेकर राजिव साह और श्रीप्रसाद मंडल के बिच विवाद हुआ था .इस घटना से आक्रोशित होकर राजिव साह ने बाहर से चार बाइक पर सवार सात अपराधियों को बुलाकर श्रीप्रसाद मंडल का गोली मारकर हत्या कर दिया ! गोली आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने सभी अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जिसके बाद अपराधियों के द्धारा अंधाधुंद गोली चलाने लगा जिसमे एक अपराधी संजय यादव का भी मौत हो गया जिसके बाद छह अपराधी बाइक छोड़कर भाग गया ! घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सभी अपराधियों का बाइक को आग के हवाले कर दिया है ! स्थानीय लोगो की मांग है की मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपये का मुआबजा एवं एक व्यक्ति को नौकरी की मांग कर रहे है !मधुबनी जिलापदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल के आग्रह पर लोगों ने शव का पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है !मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने बतायाकि सभी अपराधियों का पहचान कर लिया गया है ! उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का काम किया जाएगा !

Post a Comment

0 Comments