मामूली पत्ता तोड़ने के विवाद मे दो लोगों का गया जान :जुर्म


मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलहा गाँव का है .कल कटहल का पत्ता तोड़ने को लेकर दो लोगों के विच विवाद हुआ था .इस घटना से आक्रोशित व्यक्ति चार बाइक पर सवार सात आठ के संख्या मे आये और अपराधी ने पत्ता तोड़ने से मना करने वाला युवक को गोली मार दिया .युवक का हत्या होते देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया और ग्रामीणों के पकड़ मे आये एक अपराधी का भी मौत हो गया है .घटना से आक्रोशित ग्रामीण आगजनी कर sp को बुलाये जाने की मांग कर रहे है .

Post a Comment

0 Comments