रंजीत :हरलाखी
हरलाखी थाना क्षेत्र के बरही गांव के धपहर टोल में बेनीपट्टी-हरलाखी मुख्य सड़क पर बने गड्ढे के पानी में दो बच्चे डूब गए जिसे आनन फानन में परिजनों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जंहा बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है ! घटना के वाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हरलाखी बेनीपट्टी मुख्य सड़क को धपहर टोल के पास जाम कर दिया एवं ग्रामीणों ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी किया ! ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में गढा है या गढ़े में सड़क हे वो समझ नहीं पा रहे है आज सड़क पर जमे कमर भर पानी में दो बच्चे डूब गए ! जाम के घंटो वाद भी घटना स्थल पर कोई प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचे । ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में बने गड्ढे को तत्काल भरकर आवागमन सुचारू रूप से करने के लिए कई बार बीडीओ, सीओ, प्रखंड प्रमुख व मुखिया को कहा भी गया है लेकिन इस दिशा में प्रशासन के सुस्त रवैये से लोगों के जान खतरा में पड़ गया है ! सभी नेता केवल वोट के समय ही वादे करते हें जितने के बाद फिर दिखाई भी नहीं देते ! मधुबनी मीडिया के सुचना पर हरलाखी बीडीओ ने जल निकाशी की व्यवस्था के साथ मुखिया को मनरेगा योजना के तहत अबिलम्ब गढ़े को भरने का निर्देश दिया तब जाकर 6घंटे वाद यातायात व्यवस्था सुचारू हुई मौके पर SI सीताराम साह सहित मुखिया उपस्थित थे !
0 Comments