रंजीत :हरलाखी
48 वीं वाहिनी एस एस बी के द्धारा सिमा चौकी नाहर्निया की स्पेशल नाका पार्टी ने 26 -09- 17 को सुबह 7:30 बजे बॉर्डर पिलर नम्बर 282 के नजदीक साइकिल पर बोरी में भरकर भारत से नेपाल ले जाये जा रहे गुटखा चीनी एवं सरसो तेल को पार्टी कमांडर राकेश कुमार गोस्वामी एवं पार्टी पंकज,गौरव,प्रमोद द्धारा पकड़ा गया है ! इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार गया है जिसका नाम शंकर सदा है जो बिसौल का निवासी है ! पकड़े गए समान की कीमत लगभग 90000 है, समान एवं तस्कर को कस्टम को सौप दिया गया है।
0 Comments