स्वच्छता के लिए सामुदायिक जागरूकता जरूरी


मधुबनी। जिला जल एवं स्वच्छता समिति जीविका एवं 34वीं बिहार बटालियन NCC मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 34वीं बिहार बटालियन NCC मधुबनी के कमान अधिकारी कर्नल गणेश भट्ट के नेतृत्व में 250 कैडेट द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। जो बटालियन मुख्यालय से चलकर वाटसन स्कूल, समाहरणालय, थाना मोड, स्टेशन चौक होते हुए पुनः बटालियन मुख्यालय पर आकर समाप्त हो गई । इस दौरान स्वच्छता से संबंधित कई नारे लगाए गए। कर्नल श्री भट्ट ने कहा अभियान के महत्व एवं इसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। स्वच्छता के लिए सामुदायिक जागरूकता जरूरी है। समाज को खुले में शौच से मुक्त करने साफ सफाई करने एवं कचरे का निपटारा सही तरीके से करने से होने वाले लाभ एवं नहीं करने से होने वाले दुष्प्रभाव पर चर्चा की। कहा शौचालय निर्माण के साथ लोगों में व्यवहार परिवर्तन एवं लोगों को जागरुकता करने की जरूरत है। मौके पर जिला जल स्वच्छता समिति के समन्वयक राकेश रंजन जिला  स्वच्छत भारत प्रेरक  रोहित बिजलबान, कार्यपालक सहायक राजकुमार ठाकुर, कंपनी कमांडर कैप्टन राजकुमार साह, मनोज कुमार साह सूबेदार मेजर चित्र बहादुर गुरुर, जीविका डीपीएम ऋचा गार्गी, रमन कुमार पदमाकर मिश्र, संदीप कुमार राकेश कुमार,सुरेंद्र प्रधान सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments