दुर्गा पूजा में जहां हर तरफ खुशी का माहौल है वही इस बेचारे शिक्षक को बेतन के लाले है ! सरकार ने पढ़ाई में गुणवत्ता की सुधार हेतु ट्रेनिंग के लिए भेजा और इधर विभाग में बेतन बंद कर दिया अब बेचारा शिक्षक बेतन के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहा है ! मामला मधुबनी जिला में कार्यरत शिक्षक अनिल कुमार सिंह से जुड़ा है ! जो सरकार के आदेश पर टैगोर कॉलेज ऑफ़ एडुकेशन में बीएड कर रहे है लेकिन इधर उन्होंने कॉलेज में एड्मिसन लिया और उधर बेतन बंद कर दिया गया बेचारा शिक्षक अपने बेतन के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है ! हालांकि DDC के द्धारा बेतन रिलीज करने का आदेश भी हुआ है लेकिन विभाग मानने को तैयार नहीं है !अब ऐसे में इस शिक्षक का त्यौहार कैसे कटेगा यह कहना मुश्किल है !
0 Comments