मौत के सात दिन बाद शव को कब्र से निकालकर जिंदा करने का दावा विफल


क्या आपने मुर्दा में जान लाते हुए हुए कभी देखा है ? यदि नहीं तो चलिए हम आपको दिखाते है तंत्र मंत्र और अंधविश्वास का अनोखा नजारा !बच्चे की मौत के सात दिन बाद शव को कब्र से निकालकर तांत्रिक ने ज़िंदा करने का प्रयास किया और असफल होने पर भाग खड़ा हुआ !मामला मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र का मेघवन पंचायत का है ! बीते 27 अक्टूबर को मेघवन पंचायत के नजरा गांव निवासी अशोक कुमार साहू के छह वर्षीय पुत्र की मृत्व तालाब में डूबने से हो गया ! पंचायत समिति के सदस्य के आग्रह के बाबजूद शव का पोस्टमार्टम कराये बिना दफना भी दिया गया ! परन्तु सात दिन गुजर जाने के बाद दिल्ली एवं आसपास के ओझाओं की एक टोली ने पूजा पाठ कर बच्चे को जिंदा करने का दावा किया और परिवार के सहयोग से बच्चे के शव को कब्र से निकाला कर तंत्र मन्त्र का पाठ सुरु किया गया , लेकिन बच्चे को जिंदा होते नहीं देखकर ग्रामीणों के द्धारा ओझाओं को खड़ी खोटी सुनाया जाने लगा ! ग्रामीणों को उग्र होते देखकर ओझा की टोली ने भागना ही उचित समझा और उनलोगों ने मृत बच्चे के शव को दूसरे कब्र में डालकर धीरे धरे खेत के रास्ते भाग खड़े हुए ! कुछ उत्साही युवाओं ने तांत्रिक के सभी करतूत को मोबाइल में कैद कर लिया !पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की यदि हमलोगों को इस तरह की घटना का सुचना मिलता है तो कारवाई किया जाता है ! फिलहाल इस घटना की सुचना हमें नहीं मिला है आपके द्धारा वीडियो दिखाया गया है !

Post a Comment

0 Comments