हर महिला को अपने जीवन में एक बार माँ बनने का सपना जरूर होता है ! और इसके लिए वह भगवान से दुआ मांगती रहती है ! शायद कुछ इसी दुआओं का असर रहा होगा की मधुबनी के घोघाडीहा की रहने वाली इस महिला ने एक दो नहीं बल्कि एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है हालांकि इन चार बच्चों में से तीन का मौत हो गया है ! यह महिला लौकही थाना क्षेत्र के डंगराहा करडोर की रहने वाली है ! महिला का नाम मंजू देवी एवं महिला के पति का नाम प्रमोद मल्लिक बताया जा रहा है ! महिला ने का प्रसव घोघाडीहा के एक निजी नर्सिंग होम में कराया गया है ! स्थानीय डॉक्टर ने बताया की महिला का प्रसव सातवें महीने में हुआ है और तीन बच्चा जीवित जन्म लिया जबकि एक बच्चा मृत पैदा लिया है ! प्रसव सामान्य रूप से हुआ था और महिला ने दो लड़का एवं दो लड़की को जन्म दिया था ! महिला की स्थिति सामान्य है !
0 Comments