शराब के साथ वृद्ध गिरफ्तार


रंजीत :हरलाखी
बिहार में शराब बंदी कानून क्या लागू हुआ कुछ लोगो के लिए यह आमदनी का जरिया बन गया। इस अबैध धंधे में हो रहे मोटी कमाई के कारण जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर खड़े वृद्ध भी शराब तस्करी करने में व्यस्त हो गए है ! आपको जानकार तब और आश्चर्य लगेगा जब आपको यह पता लगेगा की बृद्ध की इस तस्करी के एवज में महज सौ रूपये मिलते है !जब बृद्ध को एसएसबी के द्वारा गिरफ्तार किया गया तो उसने बताया की उसे नेपाल से शराब को भारत लाने को कहा गया था और वह मुझे इस काम के लिए सौ रूपये देता है !बृद्ध के पास से पंचानवे बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ है !मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन बॉर्डर का है ! गस्ती के दौरान एसएसबी के जबानों ने शुक्रवार को देर रात तस्करी का सामान के साथ गिरफ्तार किया है ! बृद्ध का उम्र लगभग सत्तर वर्ष के करीब बताया जा रहा है ! गिरफ्तार तस्कर की पहचान महादेवपट्टी गांव निवाशी बिल्टू सहनी है। तस्कर अपने सर पर शराब की गठरी लिए पीलर संख्या 284 के पास से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ  जहाँ गस्ती कर रहे जवानों ने गठरी का चेकिंग किया और उसमे शराब देखकर उसे पकड़ लिया हालांकि इस दौरान बृद्ध ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन असफल रहा ! इस बाबत पिपरौन कंपनी इंचार्ज पूरण सिंह ने बताया जप्त शराब व् तस्कर को हरलाखी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर वृद्ध शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments