रसोइया करता है ड्रेसिंग मरीजों को देता है सुई ,मीडिया की नजर पड़ी तो डॉक्टर ने कहा कान पकड़ो

रंजीत :हरलाखी
अब पीएचसी में भगवान ही बचाये मरीजों को क्योंकि मधुबनी के इस पीएचसी में डॉक्टर के बजाय उनके रसोइया के द्धारा इलाज किया जाता है ! यकीन नहीं हो तो आप इस तस्वीर को देख लीजिये ! मामला हरलाखी प्रखंड मुख्यालय के उमगांव स्थित पीएचसी का है जहां गंभीर रूप से जख्मी महिला इलाज डॉक्टर के आवास में खाना बनाने वाला रसोईया मुकेश कुमार कर रहा है ! महिला को जमीनी विवाद में सर फट गया था और उसके सर से काफी खून बह रहा था ! डॉक्टर साहब थे नहीं तो रसोइया ही इलाज करने लगा दो इंजेक्शन भी लगाए लेकिन मोबाइल से अपनी तस्वीर खींचता हुआ देखकर वह दूसरे कम्पाउंडर का मदत करने लगा ! यह रसोइया अनट्रेंड होने के साथ साथ नवालिक भी है ! आपको यह मामला तब और मजाकिया लगेगा जब आपको पता लगेगा की पीएचसी प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने इस मामले में क्या कहा ! जैसे ही मीडिया कर्मी पीएचसी प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह मामले की जानकारी लेना चाहा उन्होंने अपने रसोइया को बुलाकर कहा पहले कान पकड़ो और बोलो अब फिर कभी वार्ड में नहीं जाओगे और रसोइया ने झट से कान पकड़ लिया फिर मीडिया कर्मी के कैमरा पर ही उसे डांटते हुए कहा तुम्हे कौन बोला था सुई लगाने के लिए ! यह बात तो कैमरा के सामने थी अब कैमरा ना हो तो इस पीएचसी में कौन क्या इलाज करता होगा इसबात का आप सहजता से अंदाजा लगा सकते है ! घर में छोलन चलाने वाला के हाथों मरीज कितना सुरक्षित है इस बात का जवाव तो मधुबनी के सी एस महोदय ही दे सकते है !

Post a Comment

0 Comments