नेपाल के राजधानी काठमांडू जा रही बस के त्रिसूला नदी में गिरने से मधुबनी के माँ बेटा समेत इकतीस लोगों का मौत हो गया है ! मरने वालों में ग्यारह बच्चा भी शामिल है जबकि इस घटना सोलह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है ! मधुबनी के मृतक का पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के ममता ठाकुर एवं मनीष ठाकुर के रूप में किया गया है ! मृतक राजनगर थाना क्षेत्र के बरहारा गांव के रहने वाले बताये जा रहे है ! घटना में इस परिवार का मुखिया मनोज ठाकुर घायल है जिनका इलाज नेपाल के स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है ! बताया जा रहा है की मनोज ठाकुर पुरे परिवार के साथ काठमांडू घूमने जा रहे थे जहां रास्ते में बस दुर्घटना हो गया ! हादसा सुबह का बताया जा रहा है ! नेपाली मीडिया के अनुसार घटना धादिंग जिला का है ! फिलहाल घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है !
0 Comments