2009 बैच के दरोगा को बर्खास्त करने का पुलिस अधीक्षक ने किया अनुशंसा

 
2009 बैच के दरोगा जमील अख्तर के बर्खास्तगी का पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने अनुसंसा कर दिया है ! जमील अख्तर पर खुटौना थाना प्रभारी रहते हुए एक तालाकशुदा महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था ! साथ ही महिला ने जमील अख्तर के द्धारा विवाह करने के बाद मारपीट एवं जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया था ! महिला ने आरोप लगाया था की उसे बाद में पता चला की वह पहले से शादीशुदा है ! मामले में काफी हंगामा हुआ और जिसके बाद मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए जमील अख्तर को निलंबित कर दिया ! और मामले को बढ़ता हुआ देख कर जमील अख्तर ने महिला से सुलह कर लिया लेकिन इस हंगामा के बाद डी आई जी दरभंगा ने अनुशासन हीनता को देखते हुए जमील अख्तर का तबादला पूर्णिया कर दिया ! लेकिन एक बार फिर पूर्णिया में दोनों के बीच विवाद हो गया और महिला ने पुन्ह थाना में आबेदन दिया जिसके बाद सब इन्स्पेक्टर जमील अख्तर पूर्णिया से फरार हो गया ! पिछले कई महीनों से जमील अख्तर पूर्णिया से फरार चल रहा है ! इस बीच जमील अख्तर के विरुद्ध विभागीय कारवाई करते हुए मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने दरभंगा डी आई जी से बर्खास्तगी करने का अनुशंसा किया है !      

Post a Comment

0 Comments