थाना प्रभारी ने नहीं किया मामला दर्ज तो महिला ने किया हंगामा ,एसपी ने दिए सदर डीएसपी को जांच का आदेश


अपने पति पर शारिरीक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक महिला ने आज मधुबनी में जमकर हंगामा मचाया । महिला का विवाह राजा नामक टीसी से हुआ था जिसने बाद मे उसे शारिरीक रुप से प्रताड़ित करना शुरु कर दिया ।  जिसके बाद पीड़िता ने इस बाबत हाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया । और राजा कुमार को जेल की हवा खानी पड़ी । बाद में सुलहनामा किया गया । जिसके बाद उसका पति दो दिन पूर्व ही मधुबनी लेकर पहुंचा और उसने फिर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है । इस बाबत महिला फिर नगर थाने में आवेदन देने पहुंची लेकिन पुलिसवालों ने उसकी एक न सुनी और उल्टे पुलिस वालो ने उसे थाने से भगा दिया । जिसके बाद महिला को मधुबनी एसपी आवास की ओर भागता देख  पुलिसवालों ने उसका पीछा किया और बीच सड़क पर जबरन उठाकर उसे थाने ले आए ।  मधुबनी एसपी दीपक वरनवाल ने बताया की इस युवती के साथ राजा नामक सिपाही का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था ! युवक का ट्रेनिंग के दौरान भी दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद उसे ट्रेनिंग से निकाल दिया गया था । इसी विवाद में वह जेल भी जा चुका है । ये सभी इसी तरह बराबर हंगामा मचाते रहते है । उन्होने बताया कि यह युवती कुछ दिन पूर्व ही पुलिस लाइन की छत से कूद गयी थी जिसके बाद राजा कुमार और इस युवती ने कुछ दवाईयां  खा ली थी । ये सभी पुलिस विभाग को बदनाम करने का काम कर रहे है । एसपी ने सदर डीएसपी को जांच का आदेश दिया है । वही टीसी पर मामला दर्ज कर जेल भेजे जाने की उन्होने बात दोहराई है । 

Post a Comment

0 Comments