बिगत चार अक्टूबर को जयनगर के व्यापारी हत्याकांड का सभी अभियुक्त गिरफ्तार हो गए है ! पूर्व जिला परिषद सदस्य सत्तन झा समेत कुल सात अभियुक्त को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ! मामले में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त नेपाल का है जिसका सत्यापन किया जा चुका है और पुलिस उसके गतिविधि पर नजर रखा हुआ है जल्द ही उसका भी गिरफ्तारी कर लिया जाएगा ! मामले की जानकारी देते हुए मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की इस घटना को देखने से प्रतीत हो रहा था की घटना में कुछ और भी अभियुक्त सम्मलित है और उनकी मंसा जयनगर को डिस्टर्ब करना है ! हमने जब अनुसन्धान किया तो पाया की सत्तन झा ही इस गैंग का मुख्य सरगना है ! हमलोगों ने इस केस को गंभीरता से लिया था और इस केस का आई ओ जयनगर डी एस पी को बनाया गया और साथ ही उनके नेतृत्व में टीम गठित कर किये गए कारवाई में पूरा मामला का खुलासा किया गया है ! घटना में लुटे गए सभी रूपये बरामद कर लिया गया है साथ ही घटना में इस्तेमाल किया गया पिस्तौल भी बरामद कर लिया गया है ! जब हमने सवाल किया की आजकल मधुबनी के सभी गैंग का ऑपरेट मधुबनी जेल से किया जा रहा है इसके लिए क्या कारवाई किया जा रहा है ! सवाल के जवाव में पुलिस अधीक्षक ने बताया की यह चिंताजनक है की मधुबनी जेल से मधुबनी के गैंग को ऑपरेट किया जा रहा है और हमने जेल सुपरिटेंडेंट को बुला कर मामले के बारे में जानकारी भी लिया था ! यह चिंताजनक है ! जेल के अंदर छोटे छोटे क्रिमिनल को बड़ा क्रिमिनल आसानी से बनाया जा रहा है !
0 Comments