2012 के एक ह्त्या मामले में एक सरकारी वकील समेत चौदह लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है ! यह पहला मौक़ा है की जब किसी सरकारी वकील को किसी जघन्य अपराध के मामले में सजा सुनाई गयी है ! घटना अंधराठारी थाना क्षेत्र के हरना पंचायत का है ! वर्ष 2012 में मारपीट के क्रम में एक व्यक्ति को पिट पिट कर हत्या कर दिया गया था ! घटना में 33 व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया गया ! बाद में पुलिस अनुसंधान में 19 लोगो के ऊपर चार्जसीट दायर किया गया ! हलाकि कोर्ट ने उन उन्नीस लोगों में से पांच लोगों के विरुद्ध पर्याप्त साबुत नहीं रहने की वजह से छोड़ दिया बाकी चौदह के विरुद्ध ह्त्या का मामला को सत्य मानते हुए दोषी करार दिया है ! सभी अभियुक्त को उम्रकैद की सजा सुनाया गया है साथ ही पांच हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया गया है ! सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ! वरिष्ठ वकील राजेंद्र तिवारी ने बताया कानून से ऊपर कोई नहीं है ! आज वकील को मिले सजा से यह सिद्ध होता है ! वही मृतक के भाई तौकीर ने बताया हमें कानून पर भरोसा था और आज हमें कानून से न्याय मिला है !
0 Comments