मधुबनी जिले के अड़ेर थाना क्षेत्र अंतर्गत झोंझी गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक की हत्या कर दी, घटना करीब 08.30बजे रात की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार झोंझी गांव के रिटायर्ड शिक्षक अभिनंदन झा (66) अपने घर में अकेले रह रहे थे. जिसका फायदा उठाकर बीती रात गांव के ही चार नाबालिग युवक चोरी करने की मंशा से उनके घर में घुसे, लेकिन उसी दौरान अभिनंदन झा ने घर में गहमा-गहमी बढ़ता देख सभी चोरों को देख लिया. जिसके बाद सभी चोरों ने मिलकर शिक्षक अभिनंदन झा पर हत्या की मंशा से ताबड़तोड़ चाकु से वार कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गये. हो-हल्ला बढ़ता देख सभी चोर भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने एक हत्यारे चोर को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. उधर ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में घायल अभिनंदन झा को इलाज के लिए मधुबनी अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
घटना की जानकरी मिलने के बाद मौके पर जुटे लोगों ने थाने को फोन पर घटना की जानकारी दी. लगभग 2 घंटे की देरी से मौके पर पंहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाये गये एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की सभी हत्यारोपियों की पहचान कर ली गई है. सभी झोंझी गांव के ही हैं. उधर पुलिस ने बताया की एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बांकी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस गांव में लोगों से हत्या के सन्दर्भ में पूछताछ कर रही थी.
0 Comments