मिथिला महोत्सव मे मैथिली के सुर पर झूमे श्रोता, जिला पदाधिकारी ने मिथिला कैप को किया लॉन्च

न्यूज़ डेस्क ,पटना 
मधुबनी के वाटसन स्कूल के प्रांगण मे दो दिवसीय मिथिला महोत्सव का शुरुआत हो चुका है . इस बार मिथिला महोत्सव कि खूबसूरती को बढ़ाने के लिये मंच का सजावट मे मधुबनी पेंटिंग का इस्तेमाल किया गया है . आज के इस कार्यक्रम मे बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया वही देश के कोने कोने से आये मैथिली गायक ने कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिया . कार्यक्रम का उद्घघाटन बिहार सरकार के पी एच डी मंत्री विनोद नरायन झा ,कृषि मंत्री प्रेम कुमार पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ,विधायक रामप्रीत पासवान जिला पदाधिकरी शीर्षत कपिल अशोक पुलिस अधीक्षक दीपक वरणवाल उप विकाश आयुक्त धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से किया वही रचना सिंह ,मैथली ठाकुर ,एवं रामसेवक ठाकुर ने कार्यक्रम का शुरुआत किया . रचना सिंह ने स्वागत गान से कार्यक्रम का आगाज किया वही मैथिली अपने पिता के साथ मंच पर बैठकर स्वागत गान सहित कई गानों से दर्शक को झूमने पर मजबूर कर दिया . मधुबनी जिला पदाधिकारी के द्वारा मधुबनी पेंटिंग एवं उससे जुड़े कलाकारों को प्रमोट करने के लिये मिथिला केप को प्रस्तुत किया गया साथ ही एन एच किनारे मिथिला पेंटिंग हाट खोलने का भी बात कहा गया है .

Post a Comment

0 Comments