न्यूज़ डेस्क पटना
बिना बैध वीजा का अमेरिकी नागरिक को एस एस बी ने गिरफ्तार किया है ! यह अपने आप को अमेरिकी सैनिक बता रहा है ! सैनिक मूल रूप से दक्षिण कोरिया या उतर कोरिया का रहने वाला बताया जा रहा है ,हालांकि यह अभी तक स्पस्ट नहीं हो पाया है कि वह किस देश का है ! एस एस बी ने संदिग्ध अवस्था में भारत नेपाल सीमा से उसे गिरफ्तार कर बासोपट्टी पुलिस के हवाले कर दिया है ! गिरफ्तार व्यक्ति का नाम क्योँग डेविड दुहयून है जो पूर्व मे भी जयपुर मे जेल मे सजा काट चुका है ! मिली जानकारी के अनुसार यह शक्स बिना वीजा का पकड़ाया था जिस कारन से छह माह कि सजा मिला था . गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक जी पि एस भी बरामद हुआ है बाकी समानो का जांच किया जा रहा है ! पूछताछ के लिए आई बी की टीम रवाना हो चुकी है ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की फिलहाल जांच चल रही है जांच पूरा होने के बाद कारवाई किया जाएगा ! सीमा
0 Comments