न्यूज़ डेस्क पटना
थानेदार के सामने चौकीदार की जमकर पिटाई हुई और इस दौरान थानेदार समेत सभी पुलिस कर्मी तमाशबीन बने देखते रहे ! मामला रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव का है जहाँ के मुखिया सोमनाथ चौधरी के दबंगई के कारण कुछ स्थानीय ग्रामीणों सड़क जाम कर मुखिया के विरुद्ध कारवाई की मांग कर रहे थे ! इसी दौरान स्थानीय स्थानीय चौकीदार विपत्ति पासवान की कुछ बात ग्रामीणों को नागवार गुजरी और ग्रामीणों ने चौकीदार का जमकर पिटाई कर दिया ! हैरानी तो इस बात की है की इस दौरान थानेदार समेत सभी पुलिशकर्मी तमाशबीन बने रहे और फिर कुछ ग्रामीणों ने चौकीदार को सुरक्षित बचाया लेकिन ग्रामीण इतने आक्रोशित थे की बीच बचाव के वावजूद चौकीदार को कई बार पिटा और तबतक पिटा जबतक की वह एक दूकान में छिप नहीं गया ! दरअसल इन दिनो सड़क का काम जोड़ो से चल रहा है और सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिये झोपड़ियों के अगले हिस्से को हटा दिए है ! गरीब मजदूर ग्रामीण इस मुसीबत से छूटे भी नहीं थे की दबंग मुखिया ने मजदूर ग्रामीण के घर का पिछला हिस्सा भी खोदना शुरू कर दिया । ग्रामीण मजदुर अपना टूटता हुआ घर देखकर आक्रोशित हो गए और मुखिया सोमनाथ चौधरी का विरोध करना सुरु कर दिया ! मजदुर की माने तो घर तोड़ने के दौरान मुखिया जी ने एक मजदूर के घर मेँ आग भी लगा दिया ! जिसके बाद सारे मजदूर मुखिया के विरुद्ध टूट पड़े मुखिया जी ने वक्त की नजाकत को समझते हुए वहां से समर्थको के साथ नौ दो ग्यारह हो गए । लेकिन मजदूर इतने पर नहीं रुके और उन लोगो ने पोखरौनी मधुबनी मुख्य मार्ग को जगतपुर मेँ जाम कर दिया और आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे ! इसी दौरान पुलिस जाम छुड़ाने के लिए पहुंची और चौकीदार की पिटाई हो गयी !
0 Comments