कहते है मानवता संस्कृति संस्कार समाज से मिलता है ! समाज का जिक्र आते ही गांव की तस्वीर मस्तिष्क में उभर जाता है ! लेकिन जब इसी गांव की संस्कृति पतन होने लगे तो मानवता शर्मसार होने लगता है ! कुछ इसी तरह की तस्वीर मधुबनी के इस गांव में देखने को मिली है ! इस घटना को देखकर ऐसा लगता है आखिर कहाँ गया संस्कृति संस्कार और गांव का वह प्रेम ? क्या अब मासूम लड़का भी हिंसक हो चुका है ? क्या अब बच्चियां कही सुरक्षित नहीं है ?इस घटना को देखकर सायद ऐसा ही लगता है ! मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव का है जहां सात वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है !घटना का आरोपी भी दस और बारह वर्ष का लड़का है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ! दरअसल देर रात महावीर झंडा देखने गयी सात वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही दो नवालिक लड़को ने दुष्कर्म किया है ! घटना के बाद बच्ची के बेहोस होने पर दोनों आरोपी भाग खड़े हुए ! रात करीब दस बजे लड़की के माता पिता जब बच्ची को ढूंढने लगे तो बच्ची बेहोस अवस्था में एक गली में दिखाई दी ! बच्ची की स्थिति काफी नाजुक थी और वह बेहोस थी इसी कारण से परिजनों ने इलाज के लिए उमगांव पीएचसी में भर्ती कराया लेकिन बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे तत्काल सदर अस्पताल भेज दिया गया ! फिलहाल बच्ची की स्थिति सामान्य है और गायनोलॉजिक की देख रेख में मधुबनी सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है !
0 Comments