लोगों को बचाने वाले पुलिस को आज एक बाइक सवार ने बचा लिया मामला कलुआही थाना क्षेत्र के मंगा टोल का है जहां पुलिस की गाड़ी में अचानक आग लग गयी गाडी में बासोपट्टी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी बैठे हुए थे जो बाल-बाल बच गए ! दरअसल बासोपट्टी थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस अफसर एसोसिएशन का चुनाव में भाग लेकर निजी स्कार्पियो से लौट रहे थे लेकिन वे जैसे ही मधुबनी-कलुआही सड़क पर मंगाटोल(बेलाही) के ईंट भट्ठा के समीप पहुंचे गाडी में अचानक आग लग गया जिसे पीछे से आ रहा एक बाइक सवार ने देख लिया और स्कार्पियो से आगे निकलकर वाहन में बैठे थानाध्यक्ष को बताया जिसके बाद गाड़ी को आनन फानन में रोका गया तबतक आग तेज हो चुका था लेकिन किसी तरह से सभी पुलिस वाले गाड़ी से निकलने में सफल रहे ! घटना में किसी तरह से अप्रिय घटना की सुचना नहीं है !
0 Comments