महिला शराबी झंझारपुर एवं आसपास

नीरज कुमार सिंह ,पिंटू 
महिलाओं की दुहाई देकर शराब को बंद कराने वाले मुख्यमंत्री जी ज़रा इस महिला को देख लीजिये इसे आपके कानून की परवाह नहीं है ! इस महिला के नजर में शराब पीना और खरीदना जुर्म नहीं है ! यह आज भी चोरी डैकती को ही जुर्म मानती है ! शराबबंदी कानून भले ही चोरी डकैती से अधिक सख्त हो पर इसे इस कानून का परवाह नहीं है ! लीजिये अब शराबियों में महिला शराबी भी शामिल हो गयी है ! मामला भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पैठघाट है जहां एक महिला को शराब के नशे में चार लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ! महिला दरभंगा जिला के इंद्राफेेर गांव की बतायी जा रही है ! स्थानीय लोगों ने महिला को नशे में घूमते हुए देखकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कर जेल भेज दिया है ! लेकिन महिला ने क्या कुछ कहा ज़रा सुन लीजिये शराब लेते के समय चखेंगे नहीं तो क्या ? बिना चखे शराब लेने पर कहीं पानी मिला हुआ शराब दे दिया नकली दे दिया तो पैसा डूब जाएगा ! ऐसे कैसे पैसा लुटा देंगे ! उसने बताया की जब उसे पता चल जाता है शराब असली है तब ही पैसा देकर शराब लेती है !उसने पत्रकारों को बताया आपको जितना फोटो खींचना है खींचिए उसने चोरी डकैती नहीं की है !उसने बताया की शराब भैरवस्थान थाना क्षेत्र के रैमा गांव से खरीदी थी ! 

झंझारपुर थाना क्षेत्र के RSOP पुलिस ने गुप्त सूचना पर 44 बोतल बंगाल निर्मित विदेशी शराब ,2 मोबाईल फोन ,5 चेक बुक एबं 25 हजार नकदी रुपये के एक लाल रंग की इंडिगो कार सहित 2 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है ! गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिरखरिया निवासी कृष्ण देव सिंह एबं आर एस थाना क्षेत्र के कैथीनिया निवासी डब्लू कुमार ठाकुर के रूप में किया गया है ! झंझारपुर इंस्पेक्टर सनोवर खान ने बताया पुलिस को काफी दिनों से आरोपी का तलाश था ! कल भी पुलिस के द्धारा रात भर कई ठिकानों पर छापेमारी किया गया,बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को यह सफलता मिली है !

Post a Comment

0 Comments