Posts

Showing posts from March, 2018

शराबबंदी के दो सालों में मधुबनी में जब्त हुई डेढ़ लाख लीटर शराब, 3 हज़ार से अधिक हुई गिरफ्तारियां

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  राम शरण साह,मधुबनी  अप्रैल 2016 में बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बाद जिले मे शराब तस्करों एवं पियक्कड़ों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिला पुलिस, उत्पाद पुलिस, सीमा सुरक्षाबल एवं पुलिस की संयुक्त कारवाई में अबतक जिले के विभिन्न हिस्सों से करीब डेढ़ लाख लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद की है। करीब साढ़े 3 हजार किलो जब्त महुआ एवं करीब आठ सौ लीटर स्प्रिट जब्त की गई। बाबूबरही, राजनगर, सहित अन्य प्रखंडों में करीव दो दर्जन शराब की भट्ठियां ध्वस्त की गई है। पुलिस ने शराब तस्करी मे प्रयोग होने वाले परिवहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप सहित सैकड़ों बाइक जब्त  की है। शराब रखने,बेचने एवं पीने के आरोप में आतक 3 हजार 812 लोग पकड़े जा चुके हैं। वहीं संशोधित बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत विभिन्न थानों एवं उत्पाद कार्यालय में दर्ज मामलों में आरोपित सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।  जिला पुलिस की कारवाई एसपी दीपकारनवाल नेाताया कि शराब तस्करों एवं पियक्कड़ों के खिलाफ विभिन्न थानों में 21 सौ से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। इन मामलों में 2 हजार 557 लो

हथियार के बदौलत बनाना चाहते थे सड़क, ग्रामीणों के धुनाई के बाद पंहुचे हवालात

Image
न्यूज डेस्क ,पटना  पिस्तौल के बदौलत बनाना चाहते है दो नम्बर सड़क लेकिन ग्रामीणों ने एक ना चलने दी और पकड़कर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया ! दोनो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ! मामला खजौली थाना क्षेत्र का है ! दरअसल खजौली थाना क्षेत्र के छपराही गांव में एक गलत तरीके से हो रहे सड़क का निर्माण को ग्रामीण रुकवाना चाहते थे लेकिन ठिकेदार उस सड़क को अपराधियों के सांठगांठ से हथियार के बदौलत बनाना चाहते थे इसी कारन जैसे ही ग्रामीण ने सड़क कार्य को रुकवाना चाहा वहा मौजूद अपराधियों ने ग्रामीण पर फायर कर दिया शुक्र रहा की गोली नहीं चला अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था ! घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधी का जमकर धुलाई कर दिया और पुलिस के हवाले कर दिया ! ये अपराधी पूर्व मे भी इस तरह के अपराध मे शामिल रह चुके है . पुलिस अधीक्षक दीपक वरणवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के बताये अनुसार इन अपराधियों ने कूछ और लोगो को हथियार का सप्लाई किया है जिनका गिरफ्तारी भी जल्द ही किया जायेगा . अपराधी काफी मनबढू टाइप के है .

बाबूबरही के छौरही में सौ एकड़ में होगी औषधीय खेती

Image
शबला सेवा संस्थान किसान के साथ मिल इस गांव में करेंगे जैविक खेती खेतों के सर्वे के लिए आईटीसी के वाइस प्रेसीडेंट ने किया दौरा फिलहाल गांव के युवा अविनाश ब्राह्मी, वच और कौंच की करते हैं खेती मधुबनी। राजेश रंजन शशि मधुबनी अब औषधीय खेती के लिए भी देशभर जाना जाएगा। बाहर की नामी-गिरामी कंपनियां जिले में इसके लिए भविष्य तलाश रही है। शीघ्र ही इस दिशा में पहल शुरू की जाएगी। बाबूबरही के छौरही में सौ एकड़ औषधीय खेती करने की योजना बनाई गई है। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दिनों में मधुबनी की औषधीय खेती में अलग पहचान होगी। जिला मुख्यालय से करीब तीस किलोमीटर की दूरी पर बाबूबरही प्रखंड में बसा है गांव छौरही। इस गांव के युवा अविनाश कुमार शबला सेवा संस्थान गोरखपुर के सहयोग से औषधीय पौधों की जैविक खेती कर रहे हैं। औषधीय पौधों की जैविक खेती का सर्वे करने आईटीसी लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (बिजनेस) डॉ. समरेश द्विवेदी और डॉ. टंडन अविनाश कुमार के खेत तक आए। इनलोगों ने विभिन्न खेतों का भ्रमण किया। जिन खेतों में ब्राह्मी, वच और कौंच लगे थे। उन खेतों तक ये लोग पहुंचे। पौधे की क्वाल

तालाब में नहाने के दौरान डूबने से हुआ बालक का मौत, परिवार में मचा कोहराम

Image
न्यूज डेस्क ,पटना  हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के खिरहर थाना अंतर्गत हिसार गांव मे अपने साथियो के साथ नहाने गया बालक का नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गया है ! बालक का उम्र लगभग सात वर्ष बताया जा रहा है ! बालक का पहचान हिसार गांव के रामबाबू पासवान  के 7 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार पासवान के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालक अपने साथियो के साथ बुधवार की दोपहर गांव में खेलने के लिए निकला था और घर वापस लौटने के समय गांव के ही मसोमात तालाब में नहाने के लिए चला गया।लेकिन चिकनी मिट्टि में पैर फिसल जाने के कारण बालक तालाब के गहराई में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई !  कुछ देर बाद तालाब में नहाने के लिए गई एक महिला ने बच्चे के शव को देख शोर मचाई ! महिला के आवाज सुनकर ग्रामीण तालाब के पास पहुंचकर शव को बाहर निकाला और मृत बच्चे के परिजनो को सुचना दी ! सुचना मिलते ही बच्चे के परिजन तालाब के नजदीक पहुंचकर रोने बिल्लखने लगा ! ग्रामीणो के सुचना पर खिरहर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है ! घटना से मृतक के परिवार सहित पुर

मां की डांट घर से भाग गये बच्चे, भूख लगी तो पुलिस ने अभिरक्षा में रख परिजनों को सौंपा

Image
न्यूज डेस्क, पटना  नीरज कुमार सिंह ,पिंटू  अंधराठाढ़ी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो  नाबालिक गुमशुदा बच्चों को बरामद कर लिया है ! परिजन ने थाना में बच्चों के गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया था !मामले मे पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों बच्चों की सुरक्षित बरामद कर लिया ! मालूम हो कि 26 मार्च को  भिखना गाँव निवासी जीवनाथ यादव ने अपने पुत्र अभिषेक यादव 13 वर्ष एवं अविनाश यादव 10 वर्ष की गुमशुदगी का मामला अंधराठाढ़ी थाना में दर्ज करवाया था। दर्ज प्राथमिकी में अभिभावक ने लिखा था कि बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल जाने की बात कह घर से निकले जो देर शाम तक नहीँ लौटे ! बच्चो जब घर वापस नही लौटे तो परिजन चिंतित हो गये एवं पुलिस को इसकी सूचना दी ! पहले पुलिस ने पूरी रात बच्चो को आसपास के इलाकों और मेलों में ढूंढने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीँ लगा , इसी दौरान पुलिस को पता चला कि बरौनी के राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने दो बच्चों को लावारिश हालात में अभिरक्षा में ले रखा है। थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने नेतृत्व में पुलिस का एक दल वहां जाकर बच्चो का पहचान कर अपने कब्जे में ले लिया। इ

खुटौना एवं रुद्रपुर थानेदार निलंबित, 7 थानों में नये थानाध्यक्ष बने

Image
न्यूज डेस्क ,पटना  खुटौना थाना प्रभारी सत्यनारायण सारंग एवं रुद्रपुर थाना प्रभारी कुणाल कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया है !इसके साथ ही लखनौर आरएस शिविर के प्रभारी राजीव कुमार आजाद खुटौना के नये थानेदार बनाये गये है जबकि किशोर कुणाल को रुद्रपुर थाना प्रभारी बनाया गया हैं।जिले के छह अन्य थानों में भी नये थानेदार की तैनाती की गई है। एसपी दीपक वरनवाल ने बताया कि विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर फेरादल किया गया है। आरएस ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद को खुटौना थाना, अररिया संग्राम ओपी प्रभारी नंद किशोर सहनी को फुलपरास थाना, साहरघाट थानेदार प्रेम लाल पासवान को आरएस ओपी प्रभारी, साहरघाट थाना के दारोगा दिगंबर प्रसाद सिंह को अररिया संग्राम ओपी प्रभारी बनाया गया है। जाकि औंसी ओपी प्रभारी साजेद आलम को साहरघाट थाना, नगर थाना में तैनात दारोगा रजनीश कुमार को औंसी ओपी एवं पुलिस केन्द्र में तैनात दारोगा किशोर कुणाल झा रुद्रपुर के नये थानाध्यक्ष बनाये गये हैं। वहीं एक दिन पहले हटाये गये ललमनियां ओपी प्रभारी राज कुमार मंडल को नगर थाना में योगदान देने का आदेश दिया गया है। 

सकरी में पार्सल वैन से 33 सौ लीटर शराब बरामद , चार तस्कर गिरफ्तार

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  सकरी में पार्सल ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। पुलिस ने मंगलवार रात गश्ति के दौरान सागरपुर महराज पोखर के पास शराब अनलोड करते समय महाराष्ट्र नंबर की एक पार्सल वैन को पकड़ा है साथ ही मौके पर उपस्थित चार शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता पाया है हालांकि इस घटना मे दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला ! गिरफ्तार तस्करों के पास से 23 हजार रुपये नगद, 5 मोबाइल एवं बाइक जप्त किया गया है। एसपी दीपक वरनवाल ने बूधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि तलाशी के दौरान ट्रक से 180 एमएल का , 750 एमएल का  एवं 375 एमएल के सैकड़ों बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है। तस्कर ट्रक से शराब अनलोड करवा रहे थे जिसमें पंडौल के अनिल कुमार, पवन कुमार साफी शराब को नीचे उतार रहे थे ! मजदूर मुजफ्फरपुर गायघाट के सुरेन्द्र महतो एवं संतोष महतो को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ! एसपी ने बताया कि शराब तस्कर सागरपुर के विक्रम यादव एवं गायघाट के अवधेश राय वहां से भाग निकला। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किये हैं। उन्होंने कहा कि ट्रक के मालिक का पता लगाने

मधुबनी मीडिया की खबर का असर, रुद्रपुर थाना प्रभारी निलंबित

Image
नीरज कुमार सिंह ,पिंटू न्यूज़ डेस्क पटना  रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गाँव मे  मंगलवार को हुई पांच घरों में चोरी का पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय मे उद्धभेदन कर लिया है .हालांकि इस दौरान थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है. madhubanimedia.com ने लापरवाह थाना प्रभारी के द्वारा क्राइम डिटेक्ट करने मे असफल रहने कि बात को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था . झंझारपुर ASP निधि रानी ने रुद्रपुर थाना पर प्रेस कांफ्रेन्स के माध्यम से बताया कि घटना मे दो अपराधी नीतीश पासवान एवं प्रेम पासवान को फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलमोहन गाँव से गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के विरुद्ध अलग अलग थानों मे पूर्व से भी कई चोरी के मामले दर्ज है .पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी का 25 हजार 980 रुपये नकद सहित सोने की तीन अंगूठी एक नाक का बूटा, एक मोबाइल, साड़ी सात पीस, धोती पन्द्रह पीस,एक जैकेट और एक बेडसीट बरामद किया गया है। ASP ने बताया कि उनके द्वारा सर्कल इंस्पेक्टर सनोवर खान के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था, जिसमे रुद्रपुर , अंधराठाढ़ी, झंझारपुर, और फुलपरास थानाध्यक्ष ने छपेमरी कर बेलमोहन गाँ

रफ़्तार की कहर का शिकार हुए बाइक सवार दम्पति, मौके पर हुई महिला की मौत

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  जिले में इन दिनों रफ़्तार का कहर बरस रहा है और इस कहर से जिला सहमा हुआ है ! राजनगर में दम्पति का दुर्घटना में हुए मौत का महीना भी नहीं लगा की एक बार फिर एक दम्पति रफ़्तार के कहर का शिकार हो गए है ! घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के अररिया संग्राम का है जहा बाइक से जा रहे दम्पति को एक तेज गति की ट्रक ने कुचल दिया जिसमे महिला अनिता देवी का घटना स्थल पर मौत हो गया जबकि पति नारायण प्रसाद साहू गंभीर रूप से जख्मी हो गए है ! घटना में एक बच्चा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है ! मृतिका फुलपरास थाना क्षेत्र के रतौली गांव की थी ! घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया ! पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है ! 

फुलपरास में अज्ञात युवती का शव हुआ बरामद, दुष्कर्म के बाद ह्त्या की आशंका

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलपरास में एक नवयुवती का शव बरामद हुआ है ! शव एनएच सतावन  से सटे हुए एक बगीचा में मिला जिसका अभी तक पहचान नहीं हुआ  है ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती करीब उन्नीस - बिस वर्ष की बतायी जा रही है ! शव एक पेड़ से बंधा हुआ था  जिसका हाथ एवं  मुँह कपड़ा से बांधा  हुआ था और साथ ही नवयुवती के शव के  कपड़े  फटे हुए थे ! सूत्रों  की माने तो  नवयुवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दिया गया है ! आशंका है की   नवयुवती किसी परिचित के साथ यहाँ पहुंची हुई होगी जहा उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दिया गया ! शव के सरीर पर कई चोट के निसान है जिससे अनुमान लगता है की हत्यारे के साथ नवयुवती ने काफी संघर्ष किया होगा ! इस घटना का सोशल मीडिया पर फोटो खूब वाइरल हो रहा है और मृत  नवयुवती को इन्साफ दिलाने एवं हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है ! 27 मार्च की  रात के आठ बजे तक फुलपरास थाना प्रभारी शव का सिनाख्त करने में नाकामयाब है  ! madhubanimedia.com से बातचीत में थाना प्रभारी ने बताया की अभी शव का सिनाख्त नहीं हुआ है ! सवाल उठना लाजमी है  फुलपरास थान

क्राइम डिटेक्ट करने में बिफल हुए थाना प्रभारी, चोरो से परेशान ग्रामीण उतरे सड़क पर

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह पिंटू  एक तो चोर है हर दूसरे और तीसरे दिन लोगो घर से सामान चुरा कर चम्पत हो रहे है, ऊपर से थाना प्रभारी चोर को पकड़ने में नाकामयाब हो रहे है ,आखिरकार लोगो को सड़क पर उतरना ही था उतर गए और घंटो सड़क जाम कर क्राइम डिटेक्ट मामले में तेजी लाने की मांग करने लगे ! मामला रुद्रपुर थाना क्षेत्र रुद्रपुर गाँव का है जहाँ एक बार फिर चोरों का तांडव देखने को मिला है ! सोमवार की रात चोरों ने एक साथ अलग अलग पांच घरो में चोरी की घटना को अंजाम दिया ! पीड़ित परिवारो के अनुसार चोरो ने तक़रीबन दो लाख से ज्यादा का सामान पर हाथ साफ किया है ! सूचना पाकर रुद्रपुर थाना प्रभारी छानबीन में जुट गए है ! हालांकि थाना प्रभारी के एक्शन से ग्रामीण खुश नहीं हुए बल्कि आक्रोशित होकर मुख्य सड़क को जाम कर लगातार हो रही चोरी को रोकने एवं डिटेक्टशन की दिशा में ठोस पहल की मांग करने लगे ! बाद में झंझारपुर एएसपी निधि रानी के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम तो खोल दिया लेकिन एएसपी निधि रानी ने भी माना है की हर तीन चार दिनों में एक चोरी की घटना घट रही है और डिटेक्ट नहीं हो रहे है ऐसे में उन्हों

प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस प्रवक्ता ने किया विपक्ष पर हमला, कहा - नोटबंदी अब तक सबसे बड़ा घोटाला

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है ! आरोप प्रत्यारोप का दौर चलना सुरु है और इसी सिलसिले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं कांग्रेस प्रवक्ता डॉ सकील अहमद ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है ! उन्होंने मधुबनी सर्किट हाउस में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा की केंद्र की सरकार पूंजीपतियों के द्धारा पूंजीपतियों की एवं पूंजीपतियों के लिए ही सरकार बनी है, वे सिर्फ पूंजीपतियों के द्धारा ही निर्देशित काम कर रहे है ! उन्होंने नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया ,उन्होंने कहा मोदी सरकार ने आते ही अपने व्यापारी मित्रों के लिए जमीन अधिग्रहण बिल पास कराना चाहा जो राहुल गाँधी एवं बिपक्ष के विरोध के बाद वापस हुआ और उसके बाद नोटबंदी किया गया जो मैं समझता हु यह अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है जो सरकार के द्धारा किया गया है ! नोटबंदी के बाद सारा पैसा बैंक में जमा करा लिया गया और उस पैसे से अपने पूंजीपति मित्रों का कर्जा माफ़ कर दिया गया ! हमलोग डीजल ओएनजीसी से लेते थे जो सरकारी कम्पनी है ,जिसे उन्होंने बंद कर कर दिया और नरे

अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यापारी पर किया अंधाधुंध फायरिंग, डीएमसीएच रेफर

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  सत्यनारायण सिंह ,खुटौना  अपराधियों ने खेला खुनी खेल, रुपयों से भरा बैग लुटा मामला खुटौना थाना क्षेत्र के परसाही का है ! खुटौना के परसाही यात्री शेड के पास अपराधी ने दिनदहाड़े जयनगर के एक कपड़ा व्यवसायी सुरेश अग्रवाल और उनके कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है ! पहले से घात लगाये अपराधियों ने व्यापारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया ! तीन की संख्या में आये बाइक सवार अपराधि ने घटना को अंजाम दिया और आसानी से भाग खड़े हुए ! इस गोलीबारी की घटना मे व्यापारी के कमर एवं पेट मे गोली लगी है जबकि उसके साथ मौजूद कर्मचारी को पैर मे गोली लगी है ! व्यापारी जयनगर का रहने वाला है जो लौकही के दुकानदार से बकाया राशी वसूल कर लौट रहा था ! फिलहाल व्यापारी का स्थिति नाजुक बना हुआ है जिसका खजौली पीएचसी मे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है ! घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है !  हम बता दे की सुरेश कुमार अग्रवाल के साथ पूर्व में भी जयनगर में छिनतई  की घटना हो चुकी है जिस बाबत जयनगर थाना

प्रेम प्रसंग मे युवक का हत्या ,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  प्रेम प्रसंग में महादलित युवक का ह्त्या कर शव को पेड़ से लटकाया मामला राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी का है ! मृतक युवक का नाम बैजू राम बताया जा रहा है जो पंडौल थाना क्षेत्र के खंनगांव का रहने वाला था ! मामला प्रथम दृष्ट्या ह्त्या का प्रतीत हो रहा है ! युवक का ह्त्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था ! स्थानीय लोगो ने इस हत्या के बाबत पुलिस को सुचना दिया जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतरवाया ! मृतक के पिता बिरजू राम के अनुसार कल एक लड़की ने फोन युवक को अपने पास मधुबनी बुलाया जिसके बाद यह घटना सामने आया है ! रात तक़रीबन बारह बजे उसने मेरे फोन पर कॉल किया था लेकिन उठा नहीं पाया जिसके बाद उसमे अपने माँ के फोन पर कॉल किया और बोला की चार पांच लोग मुझे मारना चाहते है मुझे बचा लो ! हमलोग उसे ढूंढने आये भी लेकिन वह नहीं मिला ! सुबह लोगो की भीड़ देखी तो यहाँ आये और उसके बाद पाया की मेरा बेटा का शव पेड़ पर लटका हुआ है ! लड़की के पिता का हार्डवेयर का दूकान है और मेरा बेटा पहले भी उस लड़की से कई बार मिलने आ चुका है ! फिलहाल ग्रामीण झंझारपुर मधुबनी मुख्य सड़क

रामनवमी को ध्यान मे रखते हुए पुलिस बल ने किया फ्लेग मार्च ,एएसपी एसडीओ ने किया नेतृत्व

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  नीरज कुमार सिंह पिंटू  मधेपुर-रामनवमी पर्व शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर प्रशानिक अधिकारियों ने पुलिस बलों के साथ शनिवार को मधेपुर बाजार की सडक़ों पर फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व एएसपी निधी रानी एवं झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल ने की इस फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारी व पुलिस बल न्यू बस स्टैंड, पुरानी बस स्टैंड, मधेपुर बाजार, संघत चौक और प्रखंड भीठ भगवानपुर गांव आदि सड़कों पर पांव पैदल भ्रमण किया। फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारी एवं पुलिस कर्मी लोगों से शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाये जाने की अपील लोगों से की। इस फ्लैग मार्च में एएसपी निधी रानी और एसडीओ विमल कुमार मंडल, के अलावे मधेपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार, एएसआई मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, मो. इरफान सहित कई पुलिस बल शामिल थे। https://youtu.be/e-EK3HSGcSM

माँ दुर्गा ने नेत्र खोला और महिला भक्त ने अपना नेत्र निकालकर दान करने का प्रयत्न किया :दरभंगा

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना अंतर्गत सिरुआ गांव में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है ! दरअसल गांव में चैती पूजा का आयोजन किया जा रहा है जहाँ बैलनौती के बाद  एक महिला भक्त ने माँ दुर्गा को अपना आँख निकाल कर दान करने का कोशिश किया ,हालांकि वह इस मामले में कामयाब नहीं हुई उसकी इस हरकत पर कमिटी का नजर पड़ गया जिसके बाद  उसे पकड़कर डीएमसीएच  में भर्ती कराया गया है ! फिलहाल महिला का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है जहा उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ! घटना सुबह की बतायी जा रही है ! बेलतोड़ि की रश्म के बाद  जब लोग मंदिर के प्रांगण पहुंचे ,  माँ दुर्गा ने नेत्र खोला और  तभी इस महिला ने अपना आँख निकालकर माँ दुर्गा को समर्पित करने का प्रयास किया ! घटना के बाद लोगो के बिच कई तरह का चर्चा बना हुआ हुआ है जितनी मुँह उतनी बाते ! कोई इस घटना को मन्नत से जुड़ा हुआ मान रहा है तो कुछ लोगो का कहना  है की उसके सरीर में माता प्रवेश कर गयी थी  ! डीएमसीएच के  डॉक्टर का कहना है कोई भी इस तरह से अपना आँख नहीं निकाल सकती है ,मेडिकल मामलों में भी रेयर ऑफ़ द रेयर मामले आते है ! लेकिन लड़की

नवालिक बच्चे बच्चियों का जबरन विवाह करा दिया गया ,चौकीदार ने मुख्य भूमिका निभाया लेकिन दो हफ्ता तक थानेदार को भनक नहीं लगा

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  राम शरण साह ,मधुबनी   लदनियां के एक गांव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं चौकीदार द्वारा नाबालिग जोड़े की जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है। शादी का विडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया है। एसपी दीपक बरनवाल ने इससे शामिल लोगों को चिन्हित कर उसके खिलाफ कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया है। लदनियां पुलिस ने इस मामले में चौकीदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आम लोगों में चर्चा है कि शादी कराने में शामिल लोगों ने केवल कानून का उल्लंघन किया है बल्कि बाल विवाह उन्मूलन के  लिए नीतीश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुहिम को भी खुली चुनौती दे डाली है। यह बाल विवाह  रचाने में वैसे लोग भी शामिल थे जो बाल विवाह दहेज उन्मूलन के लिए बनी मानव शृंखला में हिस्सा लेकर कस्में खाई थी। घटना 13 मार्च की है। गांव के एक कलमबाग में जनप्रतिनिधियों एवं चौकीदार ने  शादी की रस्मे पूरी करायी। इतना ही नहीं दोनों का सादा पेपर पर निशान भी लिया गया। विडियो में नाबालिग दुल्हा दुल्हन सहमे, रोते नजर आ रहे हैं। सबस

अमेरिकन नागरिक भेजा गया जेल ,जीपीएस के साथ पकड़ाया था नेपाल बॉर्डर पर

Image
बिना बैध वीजा का पकड़ाया अमेरिकन नागरिक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ! हम बता दे की 20 मार्च को भारत नेपाल सीमा पर अमेरिकी नागरिकता प्राप्त   क्योँग डेविड दुहयून  को एसएसबी ने हिरासत में लिया था ! डेविड रात के अँधेरे में भारत में प्रवेश करना चाहता था जिसे सक के आधार पर एसएसबी ने हिरासत में लिया ,बाद में पूछताछ में पता चला डेविड के पास नेपाल का टूरिस्ट वीजा है ! हालांकि डेविड ने बताया की वह गलती से बॉर्डर क्रॉस कर गया लेकिन पुलिस को उसके बातो पर यकीन नहीं हुआ क्योकि डेविड पहले भी जयपुर में भी कुछ इसी तरह के मामला में छह माह जेल में रह चुका है ! साथ ही वह भारत पाकिस्तान बॉर्डर क्रॉस करने के कारण पाकिस्तान जेल में भी रह चुका है ! डेविड अमेरिकन सैनिक रह चुका है ! वह मूल रूप से कोरिया का नागरिक है ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की हम सभी बिन्दुओ पर जांच कर रहे है ,भारत के विभिन्न एजेंसियों को इस कार्य में मदत लिया जाएगा ! डेविड के पास से एक जीपीएस मिला है हम देख रहे है की उसने गलती से बॉर्डर क्रॉस किया है या गुप्तचर का काम कर रहा था !

कार्यालय सहायकों ने फूंका आंदोलन का बिगुल ,जाएंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

Image
न्यूज़ डेस्क, पटना  बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर अपनी लंबित मांगों की पूर्ति नहीं होने के विरोध में कार्यपालक सहायकों ने 26 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। उक्त संघ के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद सिंह एवं कार्यपालक सहायक अविनाश कुमार झा ने बताया कि प्रदेश संघ के आह्वान पर जिले के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक पूर्व से लंबित मांगों की पूर्ति नहीं होने के कारण 26 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। 2003 उक्त संघ की जिला इकाई द्वारा इसकी सूचना डीएम को भी दे दी गई है। सेवा समायोजन, मानदेय वृद्धि, सेवा स्थाई एवं अन्य लंबित मांगों के समर्थन में 26 मार्च से बेमियादी हड़ताल शुरू करते हुए सभी कार्यपालक सहायक समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराएंगे ।अविनाश कुमार झा ने कहा कि हमें बाध्य होकर अपनी लंबित मांगों के ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए हड़ताल पर जाना पड़ रहा है।

गुजरात के मुख्य सचिव डा. जे. एन. सिंह 23 मार्च को पहुंचेगे मधुबनी, कई निर्धारित कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  गुजरात के मुख्य सचिव डाक्टर जगदीप नारायण सिंह मधुबनी आ रहे हैं, जहाँ वो अपने पैतृक गाँव सिमरी राजनगर में होने वाले कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे !जगदीप नारायण सिंह सिमरी डयोढ़ी के प्राचीन राम जानकी मंदिर में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगे ! 23, 24, एवं 25 मार्च को बनारस से आये पंडितो के द्वारा श्री राम जानकी प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा, एवं मंदिर को पुन: श्रधालुओं के दर्शन के लिये खोला जाएगा !  हम बता दें कि सिमरी डयोढ़ी से प्राचीन राम जानकी मंदिर से कूछ महीना पूर्व भगवान की सभी मूर्ति चोरी हो गया था जिसके बाद से मंदिर में पूजा अर्चना बंद है ! हालांकि चोरी के कूछ दिनो बाद, मधुबनी पुलिस की सक्रियता से भगवान श्री राम लक्ष्मण की मूर्ति बरामद कर ली गई थी लेकिन चोरों ने मूर्तियों को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया था एवं बेनीपट्टी के एक तलाब में फेक दिया था, बाद में पुलिस ने मूर्ति को बरामद किया ! वहीँ राज्य अतिथि होने के कारण मधुबनी प्रशासन ने भी उनके स्वागत एवं सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया है। राजनगर थाना प्रभारी रूपक रंजन सिंह ने बत

मधुबनी पेंटिंग से समाहरणालय को सजाने की तैयारी पूरी ,सैकड़ो कलाकार जुटे शहर को सजाने में

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  मधुबनी पेंटिंग के लिए विश्वप्रसिद्ध मधुबनी शहर को अब मधुबनी चित्रकला से सजाया जा रहा है ! शुरुआत मधुबनी स्टेशन से हुआ जिसके बाद जिला अतिथि गृह, सरकारी आवास ,विद्यापति टावर एवं अब जिला समाहरणालय को मधुबनी पेंटिंग के खूबसूरत रंगो से सजाया जा रहा है ! वैसे जिला समाहर्ता ने शहर के आम मकान मालिकों से भी आग्रह किये है की वे यदि अनुमति दे तो उनके मकानों पर भी मधुबनी पेंटिंग बनाया जाएगा ! मधुबनी जिला प्रशासन ने इस महात्वाकांक्षी योजना को लेकर सारा खाका तैयार कर लिया है और इसका विधिवत शरुआत भी कर दिया है ! जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने madhubanimedia.com से ख़ास बातचीत में कहा की जिला प्रशासन चाहती है की मधुबनी शहर स्वच्छ और सुन्दर दिखे और मधुबनी शहर को सुन्दर बनाने के लिए मधुबनी पेंटिंग से बेहतर क्या होगा। स्वरोजगार के दृश्टिकोण से भी वाल पेंटिग के क्षेत्र में बढ़िया अवसर है ! लोग दूर दूर से कलाकारों को बुला रहे है ! कलाकार रेमन्त कुमार ने बताया यह एक बढ़िया अवसर है शहर को सजाने का इससे कलाकारों का रोजगार तो बढ़ेगा ही साथ ही पेंटिंग का डिमांड भी बढ़ेगी ! जिला प्र

अमेरिकी पासपोर्ट से नेपाल घूमने आया था कोरीयायी नागरिक ,बिना वीजा का भारत मे प्रवेश करने पर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  बिना बैध वीजा का अमेरिकी नागरिक को एस एस बी ने गिरफ्तार किया है ! यह अपने आप को अमेरिकी सैनिक बता रहा है ! सैनिक मूल रूप से दक्षिण कोरिया या उतर कोरिया का रहने वाला बताया जा रहा है ,हालांकि यह अभी तक स्पस्ट नहीं हो पाया है कि वह किस देश का है ! एस एस बी ने संदिग्ध अवस्था में भारत नेपाल सीमा से उसे  गिरफ्तार कर बासोपट्टी पुलिस के हवाले कर दिया है ! गिरफ्तार व्यक्ति का नाम क्योँग डेविड दुहयून है जो पूर्व मे भी जयपुर मे जेल मे सजा काट चुका है ! मिली जानकारी के अनुसार यह शक्स बिना वीजा का पकड़ाया था जिस कारन से छह माह कि सजा मिला था .   गिरफ्तार  व्यक्ति के पास से  एक जी पि एस भी बरामद हुआ है बाकी समानो का जांच किया जा रहा है !  पूछताछ के लिए आई बी की टीम रवाना हो चुकी है ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की फिलहाल जांच चल रही है जांच पूरा होने के बाद कारवाई किया जाएगा ! सीमा

मिथिला महोत्सव मे मैथिली के सुर पर झूमे श्रोता, जिला पदाधिकारी ने मिथिला कैप को किया लॉन्च

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  मधुबनी के वाटसन स्कूल के प्रांगण मे दो दिवसीय मिथिला महोत्सव का शुरुआत हो चुका है . इस बार मिथिला महोत्सव कि खूबसूरती को बढ़ाने के लिये मंच का सजावट मे मधुबनी पेंटिंग का इस्तेमाल किया गया है . आज के इस कार्यक्रम मे बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया वही देश के कोने कोने से आये मैथिली गायक ने कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिया . कार्यक्रम का उद्घघाटन बिहार सरकार के पी एच डी मंत्री विनोद नरायन झा ,कृषि मंत्री प्रेम कुमार पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ,विधायक रामप्रीत पासवान जिला पदाधिकरी शीर्षत कपिल अशोक पुलिस अधीक्षक दीपक वरणवाल उप विकाश आयुक्त धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से किया वही रचना सिंह ,मैथली ठाकुर ,एवं रामसेवक ठाकुर ने कार्यक्रम का शुरुआत किया . रचना सिंह ने स्वागत गान से कार्यक्रम का आगाज किया वही मैथिली अपने पिता के साथ मंच पर बैठकर स्वागत गान सहित कई गानों से दर्शक को झूमने पर मजबूर कर दिया . मधुबनी जिला पदाधिकारी के द्वारा मधुबनी पेंटिंग एवं उससे जुड़े कलाकारों को प्रमोट करने के लिये मिथिला केप को प्रस्तुत किया गया साथ ही एन एच किनारे मिथिला पेंट

कन्हैया का 2019 में क्या रोल है ? क्या भाजपा कन्हैया का डर दिखाकर युवाओं को दो पाट करना चाहता है !

Image
डेस्क ,पटना  कन्हैया कुमार नाम तो सूना होगा ,मैं ने पहली बार कन्हैया का नाम जेएनयु प्रकरण में सूना था ,खूब आरोप लगे थे लेकिन मीडिया जागरूक थी और दूध का दूध और पानी का पानी करने में सफल रही थी ! खूब तमाशा हुआ उमर, कन्हैया समेत जेएनयू के कई छात्र नेता पर देश द्रोह का इल्जाम लगा खूब राजनीति हुई लेकिन हुआ वही, ढाक का तीन पात ! बाद में पता चला फेक वीडियो था इसलिए दिल्ली पुलिस ने केस में चार्जसीट करना भी मुनासिब नहीं समझा और मामला ख़त्म हो गया लेकिन इस विवाद में कन्हैया सेकुलर युवा नेता बन गया जिसका विरोध करने के लिए भाजपा ने अपने प्रमुख सिपाहसलार संबित पात्रा को पीछे छोड़ दिया ! कन्हैया नेशनल टीभी डिबेट का जाना माना चेहरा बन गया और हर ओर से बुलाहट होने लगी ! लोग पार्टी लाइन से ऊपर उठकर कन्हैया को चाहने लगे और भाजपा वालो को बैठे बिठाये ऐसा विरोधी नेता मिल गया जिसका विरोध कर लोगो को गोलबंदी तो किया जा सकता है लेकिन वह विरोधी कभी भाजपा को टक्कर नहीं दे सकता है ! भाजपा के लिए इससे बढ़िया और क्या हो सकता है ,क्योकि फिलहाल बामपंथी के पास कोई बड़ा जनाधार नहीं है ऐसे में कम्युनिस्ट अपने द

गिरिराज सिंह का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,Asp बोले माननीय मंत्री नही बोल सकते ऐसे शब्द

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  दरभंगा विवाद  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवाद के साथ चोली दामन का साथ है .17 मार्च को भी कुछ इसी तरह का विवाद के कारण वे एक बार फिर से सोशल मीडिया से लेकर अखबार टीभी चेनलौ का सुर्खी बने हुए है ! दरअसल दरभंगा विवाद में मृतक बीजेपी कार्यकर्ता के घर बाबू भदवा गांव पहुचे केन्दीये मंत्री गिरिराज सिंह का एक विडियो इस समय सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वाइरल हो रहा है, इस विडियो में साफ़ दिख रहा एवं सुनाई दे रहा है कार्यकर्ता काफी उत्साहित है कई तरह का नारा लगा रहे है तभी अचानक गिरिराज सिंह ने अपने कार्यकर्ता से Asp मुदाबाद के नारे लगाने को कहते है जिसके बाद बीजेपी समर्थक Asp दिन्लवाज़ अहमद के खिलाफ न सिर्फ नारे लगाए बल्कि कई बार उनके नामो का भी सम्बोधन कर मुर्दाबाद किये ! हलाकि यह विडियो किसी मोबाइल से लिया हुआ प्रतीत होता है और पहली नज़र में सही भी लगता है लेकिन madhubanimedia.com इस विडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है |  इधर सोशल मीडिया में वाइरल हुए वीडियो के बारे में जब  Asp दिलनवाज़ अहमद से मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा तो Asp साहब ने तो पहले इस तरह के को

giriraj singh in darbhanga

Image

ये मौसम की मार हमेशा गरीबो पर ही पड़ती है अब देखिये ना पछवा हवा सुरु हुआ आग लगी और चार परिवार बेघर हो गए

Image
  न्यूज़ डेस्क, पटना  ये पछवा हवा किसानो और गरीबो के पीछे ही पड़ गया है ! एक ओर जहा इस हवा की वजह से गेंहू की फसल का नुकसान हो रहा है वही दूसरी और अगलगी की वारदात बढ़ गयी है ! गरीब का आसियाना देखते ही देखते जल जाते है और अग्निशामक वाहन लाचार हो जाता है ! देर रात कुछ ऐसा ही नजारा मधेपुर प्रखंड के फटकी गाँव में नजर आया जहाँ हुए आगजनी से चार परिवार का घर जल कर राख हो गया ! आग की लपटें इतनी भयावह थी की इस अग्निकांड में कई बकरियों समेत लाखों की सम्पति जलकर राख हो गयी !घर में विवाह था जिस कारण काफी कुछ खरीदारी हो चुकी थी लेकिन अग्निदेव ने उसपर भी रहम नहीं किया और राख के सिवा घर में कुछ नहीं रहा ! अग्निकांड के बाद गृह स्वामी पूरा परिवार समेत खुला आसवां के निचे सोने को मजबूर हो गए है ! ऐसा नहीं है की घटना में अग्निशामन गाडी नहीं पहुंचा, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंचा भी आग को बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन कामयाब नहीं हुए ! हालांकि अग्निशामन वाहन ने अग्निकांड का दायरा बढ़ने से तो रोक जरूर दिया लेकिन चार परिवार पता नहीं कबतक इस छति का भरपाई कर पाएंगे ! 

अब लॉज में छात्र ही नहीं शराब भी रहता है ,उत्पाद की टीम ने भारी मात्रा में बरामद किया

Image
  न्यूज़ डेस्क ,पटना  ना तस्करो की कमी है ना गिरफ्तारी की, बिहार सरकार के शख्त शराबबंदी क़ानून के बावजूद बिहार में शराब की अवैध बिक्री लगातार जारी है ! हर दिन भाड़ी मात्रा में शराब और शराब तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं फिर भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है । ताजा मामला मधुबनी का है जहा एक लॉज से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है मामले में लॉज मालिक को गिरफ्तार किया गया है ! उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने मधुबनी शहर से सटे भच्छी गांव में छापेमारी कर करीब पांच लाख मूल्य के विदेशी शराब जब्त किया है ! उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की उन्हें गुप्त सुचना मिली थी की भच्छी गांव में एक शराब धंधेबाज द्धारा भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब लाया गया है और उसे एक लॉज में छुपाकर रखा गया है, सुचना पर त्वरित कारवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की और पांच लाख से ज्यादा मूल्य के विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है ! हम बता दे की इन दिनों उत्पाद की टीम लगातार शहर में शराब एवं शराब तस्करो को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है और इसी

लूट का नायाब तरिका, लेकिन पुलिस के नजरों से बचना नामुमकिन है, लुटेरा गिरफ्तार

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  नीरज कुमार सिंह ,पिंटू  लूट के नयाब तरिका का डिलीवरी बॉय ने किया ईजाद लेकिन पुलिस से बच नहीं पाया गिरफ्तार कर भेजा गया जेल मामला भैरवस्थान थाना क्षेत्र का है ! सोनू कुमार ,श्री राम ठाकुर एवं राजकुमार पासवान ने मिलकर ईकॉम एक्सप्रेस के डिलीवरी ब्यॉय से सामान लूट लिया मामले का जब उद्भेदन हुआ तो जानकार सभी भौचक्क रह गए ! दरअसल इस लूटकांड की पटकथा सोनू कुमार ठाकुर ने रचा था ! सोनू पूर्व में  ईकॉम एक्सप्रेस में काम करता था इसलिए उसे ऑनलाइन खरीदारी एवं डिलेवरी का फार्मूला पता था और इसी कारण से उसने एक मोबाइल का ऑर्डर दिया जिसमे उसने फर्जी एड्रेस एवं चोरी से प्राप्त मोबाइल नंबर का जिक्र किया और सामान को मंगवाया ! जैसे ही डिलेवरी बॉय ने उसे सामान डिलेवरी करने का जगह पूछा उसने उसे एक मेहथ बाँध पर उसे बुला लिया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर सारा सामान लूट लिया ! हालांकि लूटने के क्रम में वे लेपटॉप एवं कुछ अन्य कीमती सामानो को देख नहीं पाए और वह सामान गाडी में बंधा रह गया ! इस लूट का उद्भेदन पुलिस ने महज चौबीस घंटा के अंदर कर लिया है ! पुलिस ने लुटे गए सभी सामान

kanhaiya in madhubani

Image

शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर घपला मृत छात्रों के नाम पर हो रहे है राशि का उठाव

Image
न्यूज़ डेस्क, पटना नीरज कुमार सिंह ,पिंटू   शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर लूट खसोट का  प्रकाश में आया है , मृत छात्रों के नाम पर भी साइकिल, पोशाक एंव छात्रवृति का उठाव देखर ग्रामीण सकते में है !मामला मधेपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय का है जहा के प्रधानाध्यापक ने दो मृत छात्र के नाम पर विधालय मद का लाभ उठा लिया मामले का खुलासा स्थानीय समाजसेवी ने किया ! दीपक कुमार नाम के इस सख्श ने मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से की, जिसपर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने मामले की जांच का आदेश डीएम मधुबनी को दिया एवं डीएम ने अपर समाहर्ता दुर्गानन्द झा को मामले की जांच करने का आदेश दिया था ! वर्ष 2014-15 में दो मृत छात्र  नवादा गांव के दिलीप महतो के पुत्र महादेव महतो एवं मधेपुर बाजार निवासी डोमी महतो के पुत्र महेश कुमार  सहित अन्य दर्जनों छात्र छात्राओं का फर्जी हस्ताक्षर कर साइकिल, एवं पोशाक की राशि उठाव किया गया था !  इसकी पुष्टि अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को सौंपा गया था ! प्रासनिक कारवाई करते हुए वरीय पदाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से प्र

शराब पीने के जुर्म में दो को 5 वर्ष की सजा, एक-एक लाख जुर्माना

Image
-स्पेशल जज पीके सिन्हा की कोर्ट ने सुनाया आदेश -मार्च 2016 में शराा के नशे में पकड़े गये थे चाँद एवं पप्पू -शराा पीने वालों को सजा देने का यह पहला मामला है  सजा सुनाए जाने के बाद चांद और पप्पू को हाजत ले जाती पुलिस मधुबनी राम शरण साह उत्पाद मामलों के विशेष न्यायाधीश एडीजे प्रभात कुमार सिन्हा की अदालत ने शराब पीने के जुर्म में मो. चांद बाबू एवं पप्पू कुमार को पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों को एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया  है। जुर्माने की राशि समय सीमा के अंदर नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। सरकार की ओर से स्पेशल पीपी ध्रुव नारायण प्रसाद ने दोनों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। मो. चांद शहर के भौआड़ा सिंघानिया चौक मुहल्ले का रहने वाला है। जबकि पप्पू कुमार शहर के महराजगंज का रहने वाला है। कोर्ट का फैसला आने के बाद  दोनों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया। स्पेशल पीपी डीएन प्रसाद ने बताया कि मो. चांद एवं पप्पू को संशोधित उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 53ए के तहत सजा सुनाई गई है। 18 अप्रैल 2016 को उत्पाद विभाग के दारोगा

छोटे पर्दे के हरी ओम बापजी और मधुबनी का लाल नरेंद्र झा अब इस दुनिया में नहीं रहे , बॉक्स ऑफिस पर मधुबनी की पहचान दिलाने वाले का हार्ड एटेक से मौत हो गया

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  1992 में नरेंद्र झा  ने  टी भी सीरियल अम्रपाली  से  अपना करियर सुरु किया लेकिन रेस थ्री पूरा करने से पहले दुनिया को अलविदा कह दिया  वे अब इस दुनिया में नहीं है ! मधुबनी जिला के कोइलख पंचायत में एक शिक्षक परिवार में जन्मे नरेंद्र छह भाई बहनो में सबसे छोटे थे ! नरेंद्र झा ने  दरभंगा युनिभर्सिटी  से बीएससी करने के बाद  नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से अभिनय  की  बारीकियों को सीखा !  वे पहले  आईएएस बनना चाहते थे लेकिन अभिनय के प्रेम ने उन्हें कलाकार बना दिया   !  नरेंद्र झा ने वर्ष 2002 में दूरदर्शन के शो अ म्रपाली से अपने करियर का  शुरुआत किया जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और  कई बेहतरीन सीरियल में उन्होंने काम किया ! उन्होंने  साउथ सिनेमा के साथ साथ हिंदी सिनेमा में भी अपना अभिनय का  लोहा मनवाया ! वे शाहिद कपूर के साथ  हैदर, सन्नी देयोल के साथ घायल वन्स अगेन  ,ह्रितिक रौशन के साथ काबिल जैसे फिल्मो में काम कर चुके थे,  नरेंद्र  फिलहाल रेस थ्री में काम कर रहे थे ! पारिवारिक सूत्रों की माने तो नरेंद्र का मौत हार्ड एटेक से हुआ है ! उन्हें पहले भी एक बार हार

तीन तलाक पर केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कानून के विरोध में महिलाओं का हुजूम उतरा सड़को पर, कहा शरीयत से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं है !

Image
न्यूज़ डेस्क, पटना  तीन तलाक के मुद्दे पर राजनितिक दल के नेता सहित मुस्लिम महिलाओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध अपना गुस्सा जाहिर किया है ! दरअसल मधुबनी जिला मुख्यालय में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया है ! उन्होंने मौन जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के विरुद्ध अपना विरोध जताया है ! जुलुस शहर के विभिन्न इलाको से होते हुए जिला मुख्यालय में मानव कतार के रूप में तब्दील हुआ प्रतीत हो रहा था ! महिला एवं पुरुष का भीड़ इतना था की कुछ घंटो के लिए शहर मानो ठहर सा गया था ! यह जुलुस  मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अपील पर महफूजे ए शरीयत कमिटी की ओर से निकाला गया था ! इस जुलुस में हजारों की संख्या  में महिलाएं शामिल हुई । वे हाथो में तिरंगा और तीन तलाक बिल के खिलाफ पोस्टर लहरा रहीं थी । मुस्लिम महिलाएं जुलुस मे नारेबाजी के वजाय मन ही मन कुरान शरीफ की आयतो का जिक्र करते हुए चल रही थी।  मौन जुलूस में शामिल महिलाओं का कहना है कि किसी भी सूरत में शरीयत से छेड़ छाड़ नहीं होनी चाहिए, बल्कि तीन तालक पर जो शरीयत कहता है उससे ये वे खुश हैं । जुलूस में शामिल महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिल

पॉल्टिकल हंगामा में दिनभर उलझा रहा राजनगर और जिले का सभी पदाधिकारी बेबस नजर आये

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  3 मार्च को राजनगर थाना क्षेत्र में एक कार सवार ने बाईक सवार दंपति को कुचल दिया था जिसमे बाईक सवार रिंकू देवी की मौके पे ही मौत हो गई थी वो गर्भवती भी थी । जबकि पति रंजीत शर्मा गंभीर स्थिति में डीएमसीएच दरभंगा में इलाजरत थे । पुलिस ने कार जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया था जिसे बाद में कोर्ट ने जमानत पर चालक को छोड़ दिया ! आज तड़के  इलाजरत रंजीत का भी मौत हो गया जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर चालक को छोड़ देने का आरोप लगाते हुए राजनगर थाना को घेर लिया और पथराव करने लगे । इस घटना में कई पुलिस कर्मी घायल भी हुए है । भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को 13 राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी । घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । लेकिन आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी की गाड़ी को भी घेर कर तोड़फोड़ करने लगे इस घटना में जिलाधिकारी बाल-बाल बच गए ।  अंतिम खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों को चार चार  लाख रुपया मुआबजा और कई सारे अस्वासन दिए गए है ! हंगामा करने वालो ने प्रशासन से जबरन

सनकी पति ने पत्नी को पिट पिट कर हत्या कर दिया और फरार हो गया

Image
  न्यूज़ डेस्क ,पटना  सात जन्मों का साथ निभाने का वादा करने वाला पति ने पत्नी का पीट पीट कर हत्या कर दिया है .मामला साहरघाट थाना क्षेत्र के सलेमपुर गाँव का है . देर रात संजीत साह ने अपने बच्चो को नींद कि गोली खिलाकर सुला दिया और पत्नी को पीट पीट कर हत्या कर फरार हो गया .संजीत साह और उसकी पत्नी ललिता देवी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था जिस बावत ललिता ने कई बार साहरघाट थाना मे शिकायत भी कि थी लेकिन थाना प्रभारी ने कभी भी मामले को गम्भीरता से नहीँ लिया और थाना प्रभारी के लापरवाही का खामियाजा ललिता को भुगतना पड़ा जिसका अब भरपाइ नहीँ किया जा सकता है ! ललिता अपने पीछे तीन छोटे छोटे बच्चे को छोड़कर गयी है .सुबह ग्रामीणों को जैसे ही घटना कि जानकारी मिली लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया .लोग इस घटना से इतने आक्रोशित थे कि घटनास्थल पर शव को कब्जे मे लेने गयी साहरघाट थाना प्रभारी के साथ धक्का मुक्की किया गया और एक बार थाना प्रभारी को बेंरंग लौटना पड़ा . बेनिपट्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया दोनो के विच काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था और आज महिला कि हत्य

दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  तीन मार्च को दुर्घटना हुई लेकिन हंगामा आज यानी 12 मार्च को किया जा रहा है ! मामला राजनगर थाना क्षेत्र का है ! दरअसल 03 मार्च को एक बाइक और कार का टक्कर हो गया था इस टक्कर में एक गर्ववती महिला का मौत हो गया था जबकि एक व्यक्ति का इलाज के दौरान कल यानी  11 मार्च को मौत हो गया ! घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सड़क जाम कर हंगामा करना सुरु कर दिया यह हंगामा देखते ही देखते हिंसक हो गया और भीड़ पुलिस की गाडी को तोड़फोड़ करने लगा ! साथ ही भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया जिससे दो पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए है ! हंगामा करने वालो का मांग है की पुलिस के किसी पदाधिकारी ने मृतक के घर जाकर मृतक के परिजनों से मुलाक़ात नहीं किया और ड्राइवर को थाना से जमानत दे दिया गया है !  बीर के द्वारा पत्रकारों को भी कभरेज करने से रोका जा रहा है ! फिलहाल वरीय पुलिस पदाधिकारी हालात पर नजर रखे हुए है ! अंतिम सुचना मिलने तक गोली चलने की बाते भी सामने आ रही है ! हलांकि पुलिस अधीक्षक दीपक वरणवाल ने गोली चलने कि बात को खरिज कर दिया है .

बस के तहखाना में इतना शराब था की प्रशासन भी देखकर अचंभित हो गया,सरकारी बस स्टेण्ड में शराब अनलोड करने की थी योजना

Image
न्यूज़ डेस्क ,पटना  एक कहावत है तू डाल डाल मैं पात पात कुछ इसी तरह का खेल आजकल मधुबनी में पुलिस और शराब तस्करो के बिच चल रहा है ! पुलिस शराब तस्करो का एक पैतरा पकड़ती है तो तस्कर दुसरा ईजाद कर लेता है ! पहले बिहार के ही शराब तस्कर सक्रीय थे अब बिहार से बाहर के तस्करो की भी सक्रियता बढ़ी है ! दरअसल उत्तरप्रदेश की एक बस मे भारी मात्रा मे शराब मिलने का मामला प्रकाश मे आया है ! नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि सरकारी बस स्टेंड मे up नम्बर का लावारिस बस खड़ी है जिसमें भारी मात्रा में  शराब मिलने का आशंका है .जिसके बाद पुलिस ने बस पर नजर रखना शुरू किया लेकिन बारह घंटे तक कोई भी आदमी बस के नजदीक नहीँ आया जिसके बाद मजिस्ट्रेट संजीत कुमार के निगरानी मे बस के डिक्की को तोड़ा गया . बस मे डबल डिक्की था और जब डिक्की तोड़ा गया तो लगभग तीन से चार सौ  कार्टून शराब बरामद किया गया है .बस की बनावट शराब तस्करी करने के लिए बनायी गयी प्रतीत हो रहा है !  फिलहाल शराब के बोतलों का गिनती किया जाना बाकी है  .यह बस का पटना तक का टूरिस्ट परमिट था और बस का मालिक मथुरा का रहने वाला बताया जा रहा है ! फिलहाल इस

नारी को अबला मत समझो यह भूल भयंकर भारी है नवयुवक तू जन जन में कर्तव्य पालन ही अवधारी है

Image
न्यूज़ डेस्क,पटना  किसी ने कहा है नारी को अबला मत समझो यह भूल भयंकर भारी है ,नवयुवक तू जन जन में है कर्तव्य पालन ही अवधारी है ! कविता का यह पंग्ति को कवी ने सायद इसी युवा इसी महिला के लिए लिखा है ! यह तस्वीर उन लोगो के लिए भी आइना है जो महिला को अबला और कमजोर समझते है ! विश्व महिला दिवस पर रक्तदाता ग्रुप की महिला सदस्य खुशबू कुमारी एवं प्रीति कुमारी ने डीएमसीएच अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान किया ! इस रक्तदान के प्रति खुसबू एवं प्रीति को दरभंगा के रक्तदाता ग्रुप के जिला संयोजक राजेश कुमार यादव ने प्रेरित किया । रक्तदान के बाद खुश्बू कुमारी ने बताया कि ये उनका 8 वां रक्तदान है। उन्होंने madhubanimedia.com से ख़ास बातचीत में बतायी की जब भी किसी बेबस मजबूर मरीज ने रक्तदाता ग्रुप से ब्लड के लिए संपर्क किया है हमलोगों ने आगे बढ़ कर मरीज का मदद किया है। हमलोग पूर्णतया निःस्वार्थ भावना से मरीजों का मदद करते हैं। प्रीति कुमारी ने बतायी कि यह उनका 5वां रक्तदान है, और उन्होंने कहा मैं जब भी रक्तदान करती हूं, ईश्वर को समर्पित करती हुँ और हमें खुद पर गर्व महसूस होता है आखिर हम हम किसी के काम आ

तीसरी आँख के निगरानी रहेगा बॉर्डर ,सीमा पर जगह जगह बनेंगे पुलिस चौकी निगरानी के लिए CCTV कैमरा लगाए जाएंगे

Image
न्यूज़ डेस्क, पटना  अब भारत नेपाल पर तस्करो एवं अपराधियों की खैर नहीं है ! बिहार सरकार ने इसे रोकने के लिए सीमा पर CCTV कैमरा लगाने का योजना बनाया है ! दरअसल जिले का लगभग 140 किलोमीटर का क्षेत्र नेपाल सीमा से सटा हुआ है जो आये दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनौती खड़ा करता रहता है ! चुकी नेपाल का सीमा खुला हुआ है ऐसे में शराब, सुपारी, इलायची, गरम मसाला सहित अन्य कई समान का भारी पैमाने पर तस्करी किया जाता है ! लेकिन अब सरकार ने इस तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जगह जगह पुलिस चौकी बनाने का निर्देश दिया है साथ ही चौकी पर CCTV लगाने का भी निर्देश दिया गया है ! CCTV कैमरा के माध्यम से चौकी कर्मी एवं आने जाने वालो पर निगरानी रखी जायेगी ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया मुख्यालय का निर्देश प्राप्त हुआ है की बॉर्डर पर CCTV कैमरा लगाना है ! चुकी कई बार अपराध होने पर बॉर्डर को सील करना पड़ता है इसमें काफी समय खर्चा करना पड़ता है और कई बार अपराधी निकल भी जाते है और उनका पहचान करना काफी कठिन हो जाता है ऐसे में यह परमानेंट समाधान होगा और इससे अपराध कर भागने वालो पर निगरानी रखी जा सकती है !