माँ दुर्गा ने नेत्र खोला और महिला भक्त ने अपना नेत्र निकालकर दान करने का प्रयत्न किया :दरभंगा


न्यूज़ डेस्क ,पटना 
बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना अंतर्गत सिरुआ गांव में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है ! दरअसल गांव में चैती पूजा का आयोजन किया जा रहा है जहाँ बैलनौती के बाद एक महिला भक्त ने माँ दुर्गा को अपना आँख निकाल कर दान करने का कोशिश किया ,हालांकि वह इस मामले में कामयाब नहीं हुई उसकी इस हरकत पर कमिटी का नजर पड़ गया जिसके बाद उसे पकड़कर डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है ! फिलहाल महिला का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है जहा उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ! घटना सुबह की बतायी जा रही है ! बेलतोड़ि की रश्म के बाद जब लोग मंदिर के प्रांगण पहुंचे , माँ दुर्गा ने नेत्र खोला और तभी इस महिला ने अपना आँख निकालकर माँ दुर्गा को समर्पित करने का प्रयास किया ! घटना के बाद लोगो के बिच कई तरह का चर्चा बना हुआ हुआ है जितनी मुँह उतनी बाते ! कोई इस घटना को मन्नत से जुड़ा हुआ मान रहा है तो कुछ लोगो का कहना है की उसके सरीर में माता प्रवेश कर गयी थी ! डीएमसीएच के डॉक्टर का कहना है कोई भी इस तरह से अपना आँख नहीं निकाल सकती है ,मेडिकल मामलों में भी रेयर ऑफ़ द रेयर मामले आते है ! लेकिन लड़की को देखने से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है !

Post a Comment

0 Comments