रामनवमी को ध्यान मे रखते हुए पुलिस बल ने किया फ्लेग मार्च ,एएसपी एसडीओ ने किया नेतृत्व


न्यूज़ डेस्क ,पटना 
नीरज कुमार सिंह पिंटू 
मधेपुर-रामनवमी पर्व शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर प्रशानिक अधिकारियों ने पुलिस बलों के साथ शनिवार को मधेपुर बाजार की सडक़ों पर फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व एएसपी निधी रानी एवं झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल ने की इस फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारी व पुलिस बल न्यू बस स्टैंड, पुरानी बस स्टैंड, मधेपुर बाजार, संघत चौक और प्रखंड भीठ भगवानपुर गांव आदि सड़कों पर पांव पैदल भ्रमण किया। फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारी एवं पुलिस कर्मी लोगों से शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाये जाने की अपील लोगों से की। इस फ्लैग मार्च में एएसपी निधी रानी और एसडीओ विमल कुमार मंडल, के अलावे मधेपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार, एएसआई मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, मो. इरफान सहित कई पुलिस बल शामिल थे।

https://youtu.be/e-EK3HSGcSM

Post a Comment

0 Comments