न्यूज़ डेस्क पटना
प्रेम प्रसंग में महादलित युवक का ह्त्या कर शव को पेड़ से लटकाया मामला राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी का है ! मृतक युवक का नाम बैजू राम बताया जा रहा है जो पंडौल थाना क्षेत्र के खंनगांव का रहने वाला था ! मामला प्रथम दृष्ट्या ह्त्या का प्रतीत हो रहा है ! युवक का ह्त्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था ! स्थानीय लोगो ने इस हत्या के बाबत पुलिस को सुचना दिया जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतरवाया ! मृतक के पिता बिरजू राम के अनुसार कल एक लड़की ने फोन युवक को अपने पास मधुबनी बुलाया जिसके बाद यह घटना सामने आया है ! रात तक़रीबन बारह बजे उसने मेरे फोन पर कॉल किया था लेकिन उठा नहीं पाया जिसके बाद उसमे अपने माँ के फोन पर कॉल किया और बोला की चार पांच लोग मुझे मारना चाहते है मुझे बचा लो ! हमलोग उसे ढूंढने आये भी लेकिन वह नहीं मिला ! सुबह लोगो की भीड़ देखी तो यहाँ आये और उसके बाद पाया की मेरा बेटा का शव पेड़ पर लटका हुआ है ! लड़की के पिता का हार्डवेयर का दूकान है और मेरा बेटा पहले भी उस लड़की से कई बार मिलने आ चुका है ! फिलहाल ग्रामीण झंझारपुर मधुबनी मुख्य सड़क को जाम कर हत्यारा को अविलम्ब गिरफ्तार करने का मांग कर रहे है !
0 Comments