न्यूज़ डेस्क ,पटना
सत्यनारायण सिंह ,खुटौना
अपराधियों ने खेला खुनी खेल, रुपयों से भरा बैग लुटा मामला खुटौना थाना क्षेत्र के परसाही का है ! खुटौना के परसाही यात्री शेड के पास अपराधी ने दिनदहाड़े जयनगर के एक कपड़ा व्यवसायी सुरेश अग्रवाल और उनके कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है ! पहले से घात लगाये अपराधियों ने व्यापारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया ! तीन की संख्या में आये बाइक सवार अपराधि ने घटना को अंजाम दिया और आसानी से भाग खड़े हुए ! इस गोलीबारी की घटना मे व्यापारी के कमर एवं पेट मे गोली लगी है जबकि उसके साथ मौजूद कर्मचारी को पैर मे गोली लगी है ! व्यापारी जयनगर का रहने वाला है जो लौकही के दुकानदार से बकाया राशी वसूल कर लौट रहा था ! फिलहाल व्यापारी का स्थिति नाजुक बना हुआ है जिसका खजौली पीएचसी मे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है ! घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है ! हम बता दे की सुरेश कुमार अग्रवाल के साथ पूर्व में भी जयनगर में छिनतई की घटना हो चुकी है जिस बाबत जयनगर थाना में मामला दर्ज है !
0 Comments