न्यूज़ डेस्क पटना
जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है ! आरोप प्रत्यारोप का दौर चलना सुरु है और इसी सिलसिले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं कांग्रेस प्रवक्ता डॉ सकील अहमद ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है ! उन्होंने मधुबनी सर्किट हाउस में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा की केंद्र की सरकार पूंजीपतियों के द्धारा पूंजीपतियों की एवं पूंजीपतियों के लिए ही सरकार बनी है, वे सिर्फ पूंजीपतियों के द्धारा ही निर्देशित काम कर रहे है ! उन्होंने नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया ,उन्होंने कहा मोदी सरकार ने आते ही अपने व्यापारी मित्रों के लिए जमीन अधिग्रहण बिल पास कराना चाहा जो राहुल गाँधी एवं बिपक्ष के विरोध के बाद वापस हुआ और उसके बाद नोटबंदी किया गया जो मैं समझता हु यह अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है जो सरकार के द्धारा किया गया है ! नोटबंदी के बाद सारा पैसा बैंक में जमा करा लिया गया और उस पैसे से अपने पूंजीपति मित्रों का कर्जा माफ़ कर दिया गया ! हमलोग डीजल ओएनजीसी से लेते थे जो सरकारी कम्पनी है ,जिसे उन्होंने बंद कर कर दिया और नरेंद्र मोदी जी ने प्राइवेट कम्पनी को यह काम दे दिया है जिसके कारण उस कम्पनी के सभी बंद परे पेट्रोल पम्प खुल गए है ! रफाइल घोटाला हुआ हमने एक रफाइल जहाज पांच सौ छब्बीस कड़ोड़ में खरीदने का सौदा किया था उसी जहाज को नरेंद्र मोदी जी के सरकार ने सोलह सौ सत्तर करोड़ में खरीदा है ! हमने इस जहाज को मेंटेनेंस के लिए सरकारी कम्पनी हिन्दुस्तान अर्टोनिक को दिए हुआ था, लेकिन उन्होंने दो हफ्ते पूर्व रजिस्ट्रड हुए कम्पनी को यह काम सौंपा है ! उनके साथ बेनीपट्टी की विधायक भावना झा एवं जिलाध्यक्ष सीतलाम्बर झा मौजूद थे !
0 Comments