न्यूज़ डेस्क पटना
राम शरण साह,मधुबनी
अप्रैल 2016 में बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बाद जिले मे शराब तस्करों एवं पियक्कड़ों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिला पुलिस, उत्पाद पुलिस, सीमा सुरक्षाबल एवं पुलिस की संयुक्त कारवाई में अबतक जिले के विभिन्न हिस्सों से करीब डेढ़ लाख लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद की है। करीब साढ़े 3 हजार किलो जब्त महुआ एवं करीब आठ सौ लीटर स्प्रिट जब्त की गई। बाबूबरही, राजनगर, सहित अन्य प्रखंडों में करीव दो दर्जन शराब की भट्ठियां ध्वस्त की गई है। पुलिस ने शराब तस्करी मे प्रयोग होने वाले परिवहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप सहित सैकड़ों बाइक जब्त की है। शराब रखने,बेचने एवं पीने के आरोप में आतक 3 हजार 812 लोग पकड़े जा चुके हैं। वहीं संशोधित बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत विभिन्न थानों एवं उत्पाद कार्यालय में दर्ज मामलों में आरोपित सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
जिला पुलिस की कारवाई
एसपी दीपकारनवाल नेाताया कि शराब तस्करों एवं पियक्कड़ों के खिलाफ विभिन्न थानों में 21 सौ से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। इन मामलों में 2 हजार 557 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शराबबंदी के बाद विभिन्न थानों की पुलिस ने 44 हजार 828 लीटर देशी शराब एवं 26 हजार 324 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। 304 लीटर चुलाई शराब एवं 250 किलो जाबा महुआ जब्त किया गया है। एसपी ने बताया कि अब तक 4 बसे, 2 ट्रक, 54 चारपहिया, 494 बाइक सहित 659 वाहन जब्त किये गये हैं।
उत्पाद पुलिस की कारवाई
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार नेाताया कि शराबबंदी के बाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 73 हजार लीटर देशी शराब जबकि 37 सौ लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। 3 हजार 300 किलो जाबा महुआ, करीब 500 लीटर स्प्रिट, 400 लीटर चुलाई शराब के आलावा बीयर एवं मशालेदार शराब भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में करीब 13 सौ लोगों को शराब बेचने एवं पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
0 Comments