हथियार के बदौलत बनाना चाहते थे सड़क, ग्रामीणों के धुनाई के बाद पंहुचे हवालात


न्यूज डेस्क ,पटना 
पिस्तौल के बदौलत बनाना चाहते है दो नम्बर सड़क लेकिन ग्रामीणों ने एक ना चलने दी और पकड़कर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया ! दोनो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ! मामला खजौली थाना क्षेत्र का है ! दरअसल खजौली थाना क्षेत्र के छपराही गांव में एक गलत तरीके से हो रहे सड़क का निर्माण को ग्रामीण रुकवाना चाहते थे लेकिन ठिकेदार उस सड़क को अपराधियों के सांठगांठ से हथियार के बदौलत बनाना चाहते थे इसी कारन जैसे ही ग्रामीण ने सड़क कार्य को रुकवाना चाहा वहा मौजूद अपराधियों ने ग्रामीण पर फायर कर दिया शुक्र रहा की गोली नहीं चला अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था ! घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधी का जमकर धुलाई कर दिया और पुलिस के हवाले कर दिया ! ये अपराधी पूर्व मे भी इस तरह के अपराध मे शामिल रह चुके है . पुलिस अधीक्षक दीपक वरणवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के बताये अनुसार इन अपराधियों ने कूछ और लोगो को हथियार का सप्लाई किया है जिनका गिरफ्तारी भी जल्द ही किया जायेगा . अपराधी काफी मनबढू टाइप के है .

Post a Comment

0 Comments