सनकी पति ने पत्नी को पिट पिट कर हत्या कर दिया और फरार हो गया

 
न्यूज़ डेस्क ,पटना 
सात जन्मों का साथ निभाने का वादा करने वाला पति ने पत्नी का पीट पीट कर हत्या कर दिया है .मामला साहरघाट थाना क्षेत्र के सलेमपुर गाँव का है . देर रात संजीत साह ने अपने बच्चो को नींद कि गोली खिलाकर सुला दिया और पत्नी को पीट पीट कर हत्या कर फरार हो गया .संजीत साह और उसकी पत्नी ललिता देवी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था जिस बावत ललिता ने कई बार साहरघाट थाना मे शिकायत भी कि थी लेकिन थाना प्रभारी ने कभी भी मामले को गम्भीरता से नहीँ लिया और थाना प्रभारी के लापरवाही का खामियाजा ललिता को भुगतना पड़ा जिसका अब भरपाइ नहीँ किया जा सकता है ! ललिता अपने पीछे तीन छोटे छोटे बच्चे को छोड़कर गयी है .सुबह ग्रामीणों को जैसे ही घटना कि जानकारी मिली लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया .लोग इस घटना से इतने आक्रोशित थे कि घटनास्थल पर शव को कब्जे मे लेने गयी साहरघाट थाना प्रभारी के साथ धक्का मुक्की किया गया और एक बार थाना प्रभारी को बेंरंग लौटना पड़ा . बेनिपट्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया दोनो के विच काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था और आज महिला कि हत्या कर दिया गया है . हम मामले की जांच कर रहे है यदि थाना प्रभारी का लापरवाही नजर आया तो कारवाई किया जाएगा !

Post a Comment

0 Comments