दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा


न्यूज़ डेस्क ,पटना 
तीन मार्च को दुर्घटना हुई लेकिन हंगामा आज यानी 12 मार्च को किया जा रहा है ! मामला राजनगर थाना क्षेत्र का है ! दरअसल 03 मार्च को एक बाइक और कार का टक्कर हो गया था इस टक्कर में एक गर्ववती महिला का मौत हो गया था जबकि एक व्यक्ति का इलाज के दौरान कल यानी 11 मार्च को मौत हो गया ! घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सड़क जाम कर हंगामा करना सुरु कर दिया यह हंगामा देखते ही देखते हिंसक हो गया और भीड़ पुलिस की गाडी को तोड़फोड़ करने लगा ! साथ ही भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया जिससे दो पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए है ! हंगामा करने वालो का मांग है की पुलिस के किसी पदाधिकारी ने मृतक के घर जाकर मृतक के परिजनों से मुलाक़ात नहीं किया और ड्राइवर को थाना से जमानत दे दिया गया है ! बीर के द्वारा पत्रकारों को भी कभरेज करने से रोका जा रहा है ! फिलहाल वरीय पुलिस पदाधिकारी हालात पर नजर रखे हुए है ! अंतिम सुचना मिलने तक गोली चलने की बाते भी सामने आ रही है ! हलांकि पुलिस अधीक्षक दीपक वरणवाल ने गोली चलने कि बात को खरिज कर दिया है .

Post a Comment

0 Comments