बस के तहखाना में इतना शराब था की प्रशासन भी देखकर अचंभित हो गया,सरकारी बस स्टेण्ड में शराब अनलोड करने की थी योजना


न्यूज़ डेस्क ,पटना 
एक कहावत है तू डाल डाल मैं पात पात कुछ इसी तरह का खेल आजकल मधुबनी में पुलिस और शराब तस्करो के बिच चल रहा है ! पुलिस शराब तस्करो का एक पैतरा पकड़ती है तो तस्कर दुसरा ईजाद कर लेता है ! पहले बिहार के ही शराब तस्कर सक्रीय थे अब बिहार से बाहर के तस्करो की भी सक्रियता बढ़ी है ! दरअसल उत्तरप्रदेश की एक बस मे भारी मात्रा मे शराब मिलने का मामला प्रकाश मे आया है ! नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि सरकारी बस स्टेंड मे up नम्बर का लावारिस बस खड़ी है जिसमें भारी मात्रा में शराब मिलने का आशंका है .जिसके बाद पुलिस ने बस पर नजर रखना शुरू किया लेकिन बारह घंटे तक कोई भी आदमी बस के नजदीक नहीँ आया जिसके बाद मजिस्ट्रेट संजीत कुमार के निगरानी मे बस के डिक्की को तोड़ा गया . बस मे डबल डिक्की था और जब डिक्की तोड़ा गया तो लगभग तीन से चार सौ कार्टून शराब बरामद किया गया है .बस की बनावट शराब तस्करी करने के लिए बनायी गयी प्रतीत हो रहा है ! फिलहाल शराब के बोतलों का गिनती किया जाना बाकी है .यह बस का पटना तक का टूरिस्ट परमिट था और बस का मालिक मथुरा का रहने वाला बताया जा रहा है ! फिलहाल इस मामले में किसी का गिरफ्तारी नहीं हुआ है ! घटनास्थल पर मधुबनी सदर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर मामले का छानबीन कर रहे है ! 

Post a Comment

0 Comments