न्यूज़ डेस्क,पटना
किसी ने कहा है नारी को अबला मत समझो यह भूल भयंकर भारी है ,नवयुवक तू जन जन में है कर्तव्य पालन ही अवधारी है ! कविता का यह पंग्ति को कवी ने सायद इसी युवा इसी महिला के लिए लिखा है ! यह तस्वीर उन लोगो के लिए भी आइना है जो महिला को अबला और कमजोर समझते है ! विश्व महिला दिवस पर रक्तदाता ग्रुप की महिला सदस्य खुशबू कुमारी एवं प्रीति कुमारी ने डीएमसीएच अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान किया ! इस रक्तदान के प्रति खुसबू एवं प्रीति को दरभंगा के रक्तदाता ग्रुप के जिला संयोजक राजेश कुमार यादव ने प्रेरित किया । रक्तदान के बाद खुश्बू कुमारी ने बताया कि ये उनका 8 वां रक्तदान है। उन्होंने madhubanimedia.com से ख़ास बातचीत में बतायी की जब भी किसी बेबस मजबूर मरीज ने रक्तदाता ग्रुप से ब्लड के लिए संपर्क किया है हमलोगों ने आगे बढ़ कर मरीज का मदद किया है। हमलोग पूर्णतया निःस्वार्थ भावना से मरीजों का मदद करते हैं। प्रीति कुमारी ने बतायी कि यह उनका 5वां रक्तदान है, और उन्होंने कहा मैं जब भी रक्तदान करती हूं, ईश्वर को समर्पित करती हुँ और हमें खुद पर गर्व महसूस होता है आखिर हम हम किसी के काम आते हैं । महिलाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता है, और रक्तदाता ग्रुप इस कार्य पर पहल कर रहा है ! ग्रुप के संयोजक राजेश कुमार यादव ने बताया की हम लोगो का समूह अबतक पांच सौ मरीजों का मदत कर चुका है !
0 Comments