न्यूज़ डेस्क, पटना
ये पछवा हवा किसानो और गरीबो के पीछे ही पड़ गया है ! एक ओर जहा इस हवा की वजह से गेंहू की फसल का नुकसान हो रहा है वही दूसरी और अगलगी की वारदात बढ़ गयी है ! गरीब का आसियाना देखते ही देखते जल जाते है और अग्निशामक वाहन लाचार हो जाता है ! देर रात कुछ ऐसा ही नजारा मधेपुर प्रखंड के फटकी गाँव में नजर आया जहाँ हुए आगजनी से चार परिवार का घर जल कर राख हो गया ! आग की लपटें इतनी भयावह थी की इस अग्निकांड में कई बकरियों समेत लाखों की सम्पति जलकर राख हो गयी !घर में विवाह था जिस कारण काफी कुछ खरीदारी हो चुकी थी लेकिन अग्निदेव ने उसपर भी रहम नहीं किया और राख के सिवा घर में कुछ नहीं रहा ! अग्निकांड के बाद गृह स्वामी पूरा परिवार समेत खुला आसवां के निचे सोने को मजबूर हो गए है ! ऐसा नहीं है की घटना में अग्निशामन गाडी नहीं पहुंचा, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंचा भी आग को बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन कामयाब नहीं हुए ! हालांकि अग्निशामन वाहन ने अग्निकांड का दायरा बढ़ने से तो रोक जरूर दिया लेकिन चार परिवार पता नहीं कबतक इस छति का भरपाई कर पाएंगे !
0 Comments