लूट का नायाब तरिका, लेकिन पुलिस के नजरों से बचना नामुमकिन है, लुटेरा गिरफ्तार



न्यूज़ डेस्क ,पटना 

नीरज कुमार सिंह ,पिंटू 


लूट के नयाब तरिका का डिलीवरी बॉय ने किया ईजाद लेकिन पुलिस से बच नहीं पाया गिरफ्तार कर भेजा गया जेल मामला भैरवस्थान थाना क्षेत्र का है ! सोनू कुमार ,श्री राम ठाकुर एवं राजकुमार पासवान ने मिलकर ईकॉम एक्सप्रेस के डिलीवरी ब्यॉय से सामान लूट लिया मामले का जब उद्भेदन हुआ तो जानकार सभी भौचक्क रह गए ! दरअसल इस लूटकांड की पटकथा सोनू कुमार ठाकुर ने रचा था ! सोनू पूर्व में  ईकॉम एक्सप्रेस में काम करता था इसलिए उसे ऑनलाइन खरीदारी एवं डिलेवरी का फार्मूला पता था और इसी कारण से उसने एक मोबाइल का ऑर्डर दिया जिसमे उसने फर्जी एड्रेस एवं चोरी से प्राप्त मोबाइल नंबर का जिक्र किया और सामान को मंगवाया ! जैसे ही डिलेवरी बॉय ने उसे सामान डिलेवरी करने का जगह पूछा उसने उसे एक मेहथ बाँध पर उसे बुला लिया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर सारा सामान लूट लिया ! हालांकि लूटने के क्रम में वे लेपटॉप एवं कुछ अन्य कीमती सामानो को देख नहीं पाए और वह सामान गाडी में बंधा रह गया ! इस लूट का उद्भेदन पुलिस ने महज चौबीस घंटा के अंदर कर लिया है ! पुलिस ने लुटे गए सभी सामान को बरामद कर लिया है एवं गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है ! मामले की जानकारी देते हुए एएसपी निधि रानी ने बताया की अपराधी ने पूरी चालाकी से सामान का लूटपाट किया था लेकिन बैज्ञानिक अनुसंधान में सभी पकड़ में आ गए है ! 

Post a Comment

0 Comments